हरिद्वार। मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। विवाद में महिलाएं भी शामिल रहीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को किसी तरह शांत कराया गया। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसके बाद महिलाएं भी मैदान में कूद पड़ी। इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक, गंगनहर कोतवाली एश्वर्य पाल ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
More Stories
सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग तथा ग्रामीण निर्माण विभाग में एक विशेष आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली को भावभीनी विदाई
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक श्री केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी