January 12, 2026

1 से 4 मार्च तक अन्डर-16 आयु की बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता हरिद्वार आयोजित होंगे

हरिद्वार । जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, हरिद्वार द्वारा दिनांक 01 मार्च 2025 से 04 मार्च 2025 तक अन्डर-16 आयु की बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में कराया जा रहा है।              इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जनपद हरिद्वार की टीम का चयन / ट्रायल दिनांक 28 फरवरी 2025 को अपराहन 3.00 बजे से हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में किया जायेगा।

चयनित टीम उक्त राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताओं में जनपद हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेगीं सभी खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण, आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है, चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ी निर्धारित समय एवं तिथि पर चयन स्थल पर उपस्थित होने का कष्ट करे।

You may have missed