हरिद्वार।मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा konde द्वारा ग्राम विकास विभाग के कार्यक्रम मनरेगा. NRLM. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, gramothaan reap योजना की प्रगति की समीक्षा की गई….
मनरेगा….कार्य पूर्ति दर वर्ष 2021.22 को शत प्रतिशत पूर्ण करें. कृषि संबद्ध और NRM कार्यो मानक के अनुसार पूर्ण करें.timely payment में देरी होने पे bdo की जिम्मेदारी तय होंगी..जल संरक्षण के कार्यो को प्राथमिकता पे करवाये
PMAY G आवास के सर्वे कार्य को समस्त BDOs व्यक्तिगत रूप से देखे किसी भी दशा में पात्र व्यक्ति न छूटे 31 मार्च 2025 तक सर्वे पूरा करे
NRLM अंतर्गत प्रगति संतोष जनक पाये गये प्राप्त बजट को 15 मार्च तक शत प्रतिशत पूरा करे..समस्त BDOS समस्त BMMS फिल्ड में समूह के क्रिया कलाप को सत्यापित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे
Gramothaan REAP…परियोजना द्वारा प्रस्तुत बिजनेस प्लान की गुणवत्ता ठीक नहीं पाए जाने पे नाराजगी प्रकट की गई खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करेंगे और BMMs के स्तर से चेक कर पुनः प्रस्तुति देंगे नान फॉर्म और फॉर्म livelihood के सभी प्रस्ताव के अंतर्गत समूह क्या कर रहे निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे
Narsan विकास खंड के ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र को कार्य में लापरवाही और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पे DDO को प्रतिकूल prawisht हेतु निर्देशित किया गया…खंड विकास अधिकारी जिनके द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया चेतावनी जारी करे
बैठक में PD drda. Ddo. APD समस्त BDOs DPOs मनरेगा BMMS NRLM DPM reap उपस्थित थे
More Stories
बृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज तिवारी जी करेंगे प्रतिभाग
मा0 सीएम की आदर्श राज्य की परिकल्पना को धरातल पर उतारता जिला प्रशासन
जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भू-कानून