March 6, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में पर्यटन एवं गढ़वाल विकास निगम ने किया डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव पर्यटन एवं गढ़वाल विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड शासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अपने-अपने क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जा रहे हैं। जिसके तहत “आयुर्वेद एवं योग” की महत्वत्ता विषय पर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी ने विशेष व्याख्यान दिया। प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी ने देश-विदेश से आए हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद एवं योग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसलिए वे शरीर में उपचार के तरीकों को सम्मिलित करते हैं। एक तरफ आयुर्वेद शरीर को फिर से जीवंत करता है, दूसरी तरफ योग मन और चेतना की शुद्धि से संबंधित है। इस प्रकार आयुर्वेद एवं योग एक दूसरे के पूरक हैं। योग जहां मन, शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करता है, वहीं आयुर्वेद आहार-विहार एवं जीवन शैली में बदलाव के माध्यम से व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखता है। (डॉ०) नरेश चौधरी ने कहा कि कोविड-19 (संपूर्ण कोरोनाकाल) अवधि में भी संपूर्ण विश्व ने अपनी रोजाना की दिनचर्या में आयुर्वेद एवं योग को अपनाया, जिससे हम कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से अपनी-अपनी रोगक्षमता को बढ़ाकर सुरक्षित बच सकें।

 

 

 

 

 

वर्तमान में भी यदि हमें पूर्णतया स्वस्थ्य रहना है, तो नियमित रूप से थोड़ा समय अपनी व्यस्त जीवन शैली से निकालकर अपने शरीर को देना है तथा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाते हुए नियमित योग करना है। जिससे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने एवं बीमारियों को रोकने में विशेष मदद मिलेगी। डॉ० नरेश चौधरी के व्याख्यान उपरांत भारतीय आध्यात्मिक वक्ता, गायिका, प्रेरक वक्ता जो अपने आध्यात्मिक प्रवचनों एवं भजनों के लिए जानी जाने वाली कथावाचक जया किशोरी ने आध्यात्म से संबंधित व्याख्यान दिया, जिससे युवा शक्ति प्रेरित हो सके तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपने आप को सकारात्मक सोच से जोड़ सके। तथा नकारात्मक सोच अपनी जीवन शैली से जड़ से निकाल सके। उत्कृष्ट व्याख्यान के लिए पर्यटन एवं गढ़वाल विकास निगम ने उत्तराखंड शासन की ओर से गढ़वाल विकास निगम के महाप्रबंधक (पर्यटन)दयानंद सरस्वती एवं विश्व विख्यात कथावाचक जया किशोरी द्वारा डॉ० नरेश चौधरी को प्रतीक चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, गढ़वाल विकास निगम के प्रबंधनिदेशक विशाल मिश्रा, महाप्रबंधक(प्रशासन)श्रीमती विप्रा त्रिवेदी ने भी डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित होने पर विशेष रूप से बधाई दी। केरल से आए प्रसिद्ध योगाचार्य योगी जयादेवा ने भी डॉ० नरेश चौधरी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।