*** एडवेंट स्कूल के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
हरिद्वार । एडवेंट स्कूल,जगजीतपुर, कनखल की ओर से रक्तदान शिविर के साथ चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया। माँ गंगे ब्लड सेंटर, जगजीतपुर, हरिद्वार के सहयोग से आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में अध्यापकों, पेरेंट्स व कॉलोनी के समस्त लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्वेता कोचर ने बताया कि समाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्कूल प्रशासन समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। इस कड़ी में स्कूल के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, दूसरों के लिए जीवनदान है तो स्वयं के स्वास्थ्य के लिए वरदान है। इसीलिए सभी लोगों को बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। रह एक ऐसा दान है जो दूसरों को जीवनदान देने के साथ स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के मेनेजमेंट कमेटी के मेम्बर परविंदर जी द्वारा सभी रक्तदाताओ का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। रक्तदान शिविर में अखिलेश, मुकेश, परविंदर, नीशू, अमन त्यागी, श्रुति, गुड्डू सोनी, प्रियंका, सीमा, कृष्णा अग्रवाल, सुमित चौधरी, संजय नेगी, आशीष चौहान, अनुज त्यागी, सपना चौधरी, नीतीश, ऋषभ, मोनू राठी, रोबीन रस्तोगी, रवि चौधरी, प्रशांत व अन्य रक्तदाताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया ।
More Stories
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा
एसडीआईएमटी संस्थान में विष्वकर्मा पूजा का आयोजन सृष्टि के पहले इंजीनियर थे भगवान विष्वकर्मा
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संतों ने किया, सरकार को सहयोग का एलान