March 11, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता बैकर्स जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया

हरिद्वार ।जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट रोशनाबाद के सभागार में बैकर्स जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलआरसी) की बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स औद्योगिक विकास हेतु उद्यमियों को सकारात्मक सोच के साथ ऋण उपलब्ध कराना दिए गये लक्ष्य को पूर्ण करने डीएलआरसी की बैठक लेते हुए सभी बैंकर्स को दिये।

जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में जो बात कही गई है उसे ग्रहण करें, क्योकि यह महत्वपूर्ण बैठक है जो 03 माह में 01 बार होती है जो बैंक बैठक में उपस्थित नहीं है उनको अगली बैठक में सम्मिलित होने का निर्देश दें तथा उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व ही मीटिंग का एजेंडा मिल जाता है, तो उनकी डिटेल आपके पास होनी चाहिए जिस भी बैंक से आप आए हुए उस बैंक की कितनी शाखाएं है सभी के बैंक मैनेजर के प्रतिनिधि आप ही हैं, सभी लीड मैनेजर अपने सभी शाखाओं से सम्पर्क कर पूरी जानकारी ले कर बैठक में भाग लें।

उन्होंने सभी बैंकर्स के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि चाहे पीएम सूर्य धन हो चाहे बाकी योजनाएं हो, उन सभी योजनाओं के प्रार्थना पत्र लंम्बित है उनको अपने बैंक के नियम और कानून से समाधान करें। अगर वह आवेदन स्वीकार करने लायक है तो स्वीकार कीजिए निरस्त करने लायक है तो निरस्त कीजिए अपने पास लम्बित न रखिए, जो भी प्रार्थना पत्र आपके पास लम्बित है वह 20 मार्च 25 मार्च तक तक समाधान कर लें, लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करना पड़ेगा जब तक निस्तारण नहीं होगा तब तक योजनाओं के लक्ष्य पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कर्मजोर वर्ग के समुदाय के है। जिसमें महिलाओं और किसानों के है, उन पर विशेष ध्यान दीजिए एवं आरबीआई के दिए गये निर्देशों का पालन करें। जो आप के पास पूर्व में दिए गये प्रार्थना पत्र आपके पास वह समय से पूर्ण करेंगे और इस बैठक का मूल उद्देश्य यही है कि जो भी थोड़े बहुत समस्या आ रहीे हैं उनका समाधान ढूंढा जाए। जो चीजे आपके संज्ञान में नहीं है उन्हें संज्ञान में लाया जाए अगर अधिकारियों से आपको समस्याएं हो तो उनके समक्ष रखकर समाधान निकालना चाहिए, और सारे लोग मिलकर किस प्रकार से किसानों महिलाओं और कमजोर समुदाय का लाभ पहुंचाया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा नाबार्ड की पुस्तक संभाव्यतायुक्त ऋण योजना का विमोचन किया।

बैठक में सहायक महाप्रबंधक रिजर्व बैंक धीरज कुमार अरोड़ा, एलडीएम संजय संत, डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबन्धक उद्योग यू.के तिवारी, एपीडी नलनीत घिल्डियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी सहित सम्बन्धित बैंकर्स व अधिकारी व जनपदीय अधिकारी मौजूद थे।

————–