हरिद्वार।नंबर -60 हरिलोक, हरिद्वार की पार्षद आकर्षिका शर्मा ने जूर्स कंट्री के बाहर विगत तीन दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन का स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सफल नेतृत्व किया। यह धरना क्षेत्र में स्थित शराब के ठेके के स्थानांतरण की मांग को लेकर किया गया था, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी गहरी चिंताएँ थीं।
धरना के दौरान प्रशासन की ओर से सहयोग न मिलने पर पार्षद श्रीमती आकर्षिका शर्मा ने अपना विरोध भी प्रकट किया और स्थानीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इसके परिणामस्वरूप, आज पार्षद ने जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ठेके के स्थानांतरण को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की गई।
जिलाधिकारी महोदय ने इस संबंध में त्वरित निर्णय लेते हुए आश्वासन दिया कि डेढ़ से दो माह के भीतर ठेके का स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी महोदय ने एक जांच समिति गठित करने की सहमति दी, जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय, बाल कल्याण समिति, स्थानीय प्राधिकरण तथा एक अन्य प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। यह समिति ठेके के स्थानांतरण से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी और उचित सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।
इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्षद आकर्षिका शर्मा ने कहा,
“यह हमारी तीन दिवसीय जनता की लड़ाई की एक सकारात्मक जीत है। यह केवल एक शराब ठेके का मामला नहीं था, बल्कि हमारे क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का सवाल था। प्रशासन ने हमारी मांगों को स्वीकार किया है, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्णय समय पर लागू हो। भविष्य में भी, हम क्षेत्रवासियों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए ऐसे ही कार्य करते रहेंगे।”
यह आंदोलन क्षेत्रवासियों की एकजुटता और पार्षद आकर्षिका शर्मा की दृढ़ संकल्प शक्ति का प्रतीक बन गया है। इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने संतोष व्यक्त किया और प्रशासन से आशा जताई कि जल्द से जल्द ठेके का स्थानांतरण कर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
More Stories
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है होली: स्वामी रामभजन वन जी महाराज
एसएसपी हरिद्वार ने दी सभी को होली पर्व व रमजान की शुभकानाएँ
पीएम मोदी के विजन को साकार करेगा उत्तराखण्ड