होलिका दहन के शुभ मुहूर्त पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद के मंदिर प्रांगण में समस्त पुलिस परिवार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना उपरांत हर्षोल्लास के माहौल में होलिका दहन किया गया।
उक्त अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, ASP/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
होलिका दहन के इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों में खूब उत्साह देखने को मिला। होलिका दहन उपरांत रंगो के इस महापर्व पर उपस्थित लगभग सभी महिलाओं/पुरुषों/बच्चों द्वारा खूब मस्ती करते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गईl
More Stories
होली पर खाकी ने निभाई मानवता
पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में 75 से अधिक देशों से आये 1200 से अधिक योग जिज्ञासुओं और योगाचार्यों का उत्तराखंड की धरती पर किया अभिनन्दन