April 4, 2025

पिथौरागढ़ ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलता पूर्वक मेजबानी कर खेल प्रतिभाओं को दिया महत्वपूर्ण मंच: जिलाधिकारी

पिथौरागढ़.।मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के कुशल नेतृत्व में पिथौरागढ़ ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कर महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया, इस आयोजन ने उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित इन खेलों में पिथौरागढ़ ने 31 जनवरी से 7 फरवरी 2025 तक श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज ने बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं की मेजबानी की, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

पिथौरागढ़ के इतिहास में यह पहली बार था कि जनपद को राष्ट्रीय खेलों जैसे बड़े आयोजन की मेजबानी करने का मौका मिला, जिसमें पिथौरागढ़ ने बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं की मेजबानी की। इस आयोजन ने पिथौरागढ़ की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनपद पिथौरागढ़ में 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल ‘तेजस्विनी’ का भव्य स्वागत रामलीला मैदान में किया गया तथा मसाल को अंतिम छोर गुंजी तक भ्रमण करवाया गया, जिसमें खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी।

पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला प्रशासन ने खेलों के लिए आवश्यक खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का निर्माण और उन्नयन सुनिश्चित किया, इसमें 3444.68 लाख रुपये की लागत से तैयार श्री हरि सिंह थापा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल के निर्माण से स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर सिद्ध हुआ, इस हॉल के बन जाने से ना केवल स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ मिला है बल्कि इस बहुउद्देशीय क्रीडा हॉल में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन को संपन्न कराया गया है।इसके अतिरिक्त खेल खिलाड़ियों के आवास सुविधाओं, परिवहन और अन्य आवश्यक सेवाओं का विकास शामिल था, प्रशासन ने खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की।

जिला प्रशासन ने विभिन्न सरकारी विभागों, खेल संगठनों और अन्य हितधारकों के बीच समन्वय स्थापित किया ताकि खेलों का आयोजन सुचारू रूप से हो सके, खेलों के आयोजन से संबंधित सभी पहलुओं का प्रभावी ढंग से प्रबंधन किया, जिसमें लॉजिस्टिक्स, वित्त और जनशक्ति शामिल हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को खेलों में भाग लेने और समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिला।

राज्य के गठन के उपरान्त यह पहला मौका था की बॉक्सिंग का क्यूबा कहे जाने वाले पिथौरागढ़ में इस प्रकार के बड़े बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिली है।

जनपद पिथौरागढ़ की मेजबानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों की अद्भुत मेजबानी के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर किसी ने जनपद का लोहा माना ।

इन सभी प्रयासों के माध्यम से, जिला प्रशासन ने पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा 38वें राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।