हरिद्वार । “राज्यसभा सांसद डॉ० कल्पना सैनी ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रचना शरीर विभागाध्यक्ष/चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ठ संचालन एवं संयोजन के लिए किया सम्मानित”।
उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के मैदान में जनपद स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर एवं एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। आयोजन में उत्कृष्ठ संचालन एवं संयोजन के लिए राज्यसभा सांसद डॉ० कल्पना सैनी ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रचना शरीर विभागाध्यक्ष/चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्तराखंड सरकार की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया। सांसद डॉ० कल्पना सैनी ने डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ० चौधरी अपने मूल दायित्वों का निर्वहण करते हुए उत्तराखंड शासन एवं जनप्रशासन द्वारा दिए अन्य चुनौती पूर्ण कार्यों को भी बहुत ही कर्मठता,निष्ठा से समर्पित होकर पूर्ण करते हैं। उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए दिया गया सम्मान अन्य व्यक्तियों के लिए भी प्रेरणा देता है। जिससे अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने मूल कार्यों के साथ अतिरिक्त कार्यों के लिए अग्रणी रहकर जनसमाज की सच्ची सेवा कर सकें। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जब भी डॉ० नरेश चौधरी को जनपद प्रशासन कोई भी दायित्व देता है तो वह सर्वोच्च प्राथमिकता से समर्पित होकर सभी विभागों से सामंजस्य स्थापित कर उन सभी कार्यों को बड़ी सरलता एवं सहजता से संपन्न करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ० नरेश चौधरी की कड़ी मेहनत, समर्पण भावना एवं स्वयं पहल कर किए गए उत्कृष्ठ कार्यों की काफी लंबी सूची है। जिसके लिए डॉ० चौधरी उक्त प्रकार के सम्मानों के सच्चे हकदार हैं। डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर हरिद्वार नगर निगम मेयर श्रीमती किरण जैसल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० आर०के० सिंह, जिलाविकास अधिकारी वेदप्रकाश, परियोजना निदेशक कैलास चंद्र तिवारी, अपरजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी, सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण मनीष सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती कुशम चौहान, एस०डी०एम० अजयवीर सिंह, डिप्टी कलक्टर लक्षमीराज चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अनिल वर्मा ने विशेष रूप से बधाई दी।
More Stories
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बैठक ली
विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता : सीएम