*लापरवाह अधिशासी अधिकारियों के विरूद्ध होगी सख़्ती से कार्यवाही*
हरिद्वार ।सभी नगर निकाय, सफाई, राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के साथ ही अतिक्रमण के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में नगर निकायों की समीक्षा बैठक लेते हुए दिए
उन्होंने अधिकांश निजकयों द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतरगत गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही न करने, कम राजस्व वसूली करने तथा अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही न करने पर अधिकांश नगर निकायों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि उक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित अधिशासी अधिकारियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त हरिद्वार/रुड़की,नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को नगर निकायों में साफ सफाई की व्यवस्था को सुचारू किए जाने, गंदगी फैलाने वाले प्रतिष्ठानों का चालान करने,कूड़े के निस्तारण की उचित व्यवस्था करने,नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के उपाय करने,जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र समय से जारी करने,CM Helpline में प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने,UCC में प्राप्त आवेदन का समय से निस्तारण करने,मा. मुख्यमंत्री घोषणाओं को पूरा करने, सड़कों पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने,हाउस टैक्स को शत प्रतिशत ज़मा कराए जाने,कार्यालयों हेतु भवन निर्माण किए जाने की कार्यवाही करने इत्यादि निर्देश दिए गए।
बैठक में उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय लक्ष्मी राज चौहान,नगर आयुक्त हरिद्वार नंदन कुमार,नगर आयुक्त रुड़की राकेश तिवारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया,समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे
More Stories
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने श्री केशव बलिराम हेडगेवार जी और गुरू तेग बहादुर जी को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि
शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी, दोषी प्रतिष्ठानों पर जड़ा ताला
सीएम धामी के कड़े निर्देश, बख्शे नहीं जाएंगे मिलावटखोर, जांच समिति का गठन, तीन दिन में रिपोर्ट देगी समिति