*कोतवाली नगर*
*अश्लीलता परोश धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई*
*अश्लील इशारे कर वेश्यावृति को बढावा देना 06 महिलाओं को पड़ा भारी*
विगत कुछ दिनों से स्थानीय लोगो द्वारा बस स्टेशन, रेलवे गेट के पास कुछ बाहरी महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपने तरफ आकर्षित करने संबंधी शिकायत मिल रही थी।
जिसपर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनाँक 27-03-25 को टीमें गठित कर रेलवे गेट न0 5 के पास से 0 6 महिलाओं को सार्वजनिक स्थानो पर अश्लील इशारे कर करते गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
*विवरण महिला*
1- महिला निवासी धीर वाली, कोतवाली-ज्वालापुर, हरिद्वार हाल पता-झंडा चौक, जमालपुर, थाना-कनखल, हरिद्वार उम्र-28 वर्ष
2- महिला निवासी ग्राम मलेल कोटला, जिला -संगरूर, पंजाब हाल पता- पीठ की पुलिया,जगजीतपुर, थाना-कनखल, हरिद्वार उम्र-25 वर्ष
3-महिला निवासी ग्राम झोपडी पारा, विलासपुर, छतीसगढ हाल पता- c/0 गोलू गंदे नाले के पास ऋषिकुल, कोतवाली-नगर हरिद्वार उम्र-40 वर्ष
4-महिला निवासी स्टेट बैंक चौराहा, सुभाषनगर, मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र-26 वर्ष हाल- वीरभद्र स्टेशन के पास ऋषिकेश देहरादून
5-महिला निवासी गली नं0-6, गोलघर, राउरकेला,उडीसा हाल पता- गली नं0-20, गुमानी वाला, ऋषिकेश, देहरादून उम्र- 24 वर्ष
6-महिला निवासी रायपुरखास उर्फ कोर्ट सराय, पो0 नागलसोती भागूवाला, बिजनौर हाल पता- रेलवे स्टेशन के पास, हरिद्वार उम्र-60 वर्ष
*पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार*
1-प्र0नि0 रितेश शाह
2-व0उ0नि0 विरेन्द्र चन्द रमोला
3-उ0नि0 सुनील पन्त
4-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
5-म0उ0नि0 सोनल
6- म0हे0कां0 360 नापु शारदा
7-का0 307नापु आनन्द तोमर
8-म0का087 नापु भारती रावत
9-म0हो0 गा0 प्रीति
10-म0हो0गा0 बीना
More Stories
सरकारी परिवार कल्याण उपकेंद्र भवन को बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के ध्वस्त किए जाने के मामले में अब एक बड़ी कार्रवाई
जनपद हरिद्वार के समस्त विकासखंडों में अल्ट्रा पूअर सपोर्ट, एंटरप्राइजेज और सीबीओ लेवल के एंटरप्राइजेज की स्थापना की गई
रोटरी इंटरनेशनल में नई टीम ने संभाली कमान