April 2, 2025

सुंदरकांड पाठ के साथ होगा, शनिवार, 29 मार्च को भागीरथ महोत्सव मेला 2025 का शुभारंभ

***एक माह तक चलने वाले मेला का समापन 30 अप्रैल को होगा

हरिद्वार। भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति के सौजन्य से भारतीय परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भव्य सांस्कृतिक मंच प्रदान करने हेतु भागीरथ महोत्सव महोत्सव मेला 2025 का शुभारंभ किया जा रहा है। भेल के दशहरा मैदान से-4 में 29 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले मेले का शुभारंभ शनिवार , 29 मार्च 2025 को सुंदर कांड पाठ के साथ होने जा रहा है। इस मौके पर भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति एवं भागीरथ मेला 2025 की ओर से सभी सम्मानित हरिद्वार एवं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सपरिवार मेला देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। समिति के अध्यक्ष मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि मेले में जनपद के वरिष्ठ व गणमान्य व माननीय जनप्रतिनिधियों, शासन, प्रशासन के आला अधिकारियों, कर्मचारियों , सम्मानित पत्रकार बंधुओ को उद्घाटन सत्र में आयोजित सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का निवेदन किया गया है।मोहन यादव ने बताया कि बताया कि भागीरथ महोत्सव मेले के मुख्य आकर्षण 150 फिट का भव्य स्वागत द्वार, भव्य सांस्कृतिक मंच, विभिन्न तरह के सेल्फी जोन विभिन्न तरह के आकर्षक झूले, ( स्टाराइकिंग,कार, रिवालविंग टावर, रेंजर झूला, बड़ी नाव, टोरा -टोरा, ऐरोप्लेन, ड्रैगन, चाईना बांउसी, वाटर बोट ,) मौत का कुंआ , सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप मे स्थानीय बच्चों व कलाकारो सहित लोकप्रिय बाहरी कलाकारो की प्रस्तुति रहेगी।

मिस्टर व मिस हरिद्वार प्रतियोगिता, बाडी वेल्डिंग का कम्पटीशन और बहुत कुछ आकर्षण रहेगा।

मेले मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से 30 से 40 सुरक्षा गार्ड, लगभग 80 सी सी टीवी कैमरे, आग से बचाव के उपकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये है। ऐसे में सभी लोग निर्भय होकर मेले का आनंद प्राप्त करें। नीश्चित तौर पर यह मेला उनके आनंद के पलों में वृद्धि करेगा।‌