* महासचिव दीपक मिश्रा एवं कार्यकारिणी के 20 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
हरिद्वार। प्रेस क्लब , हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में एनयूजे,आई, उत्तराखंड एवं उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को भारी जीत मिली है। अध्यक्ष महासचिव सहित कार्यकारिणी के 20 पदों पर महागठबंधन के प्रत्याशी विजय हुए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि चुनाव में 122 सदस्यों ने मतदान किया। महागठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र चौधरी को 74 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी अश्विनी अरोड़ा को 46 मत प्राप्त हुए। दो मत निरस्त हुए। इस प्रकार धर्मेंद्र चौधरी 28 मतों से विजई घोषित हुए। प्रदीप गर्ग ने बताया कि महासचिव पद पर दीपक मिश्रा एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए आशु शर्मा, महेश पारिक, संजय रावल, रामकुमार शर्मा, बृजपाल सिंह, संजय चौहान, अमित कुमार गुप्ता, हिमांशु द्विवेदी, सुनील पाल, मुकेश वर्मा, सुभाष कपिल, तनवीर अली, बालकृष्ण शास्त्री, काशीराम सैनी, विकास कुमार झा, संदीप रावत, सुनील मिश्रा, मयुर सैनी, संदीप शर्मा और डॉ प्रविन्द्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। एनयूजे आई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नोजिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा, जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष संजय आर्य, महासचिव अमित गुप्ता सहित सभी साथियों ने अपनी शुभकामनाएं दी।
More Stories
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने श्री केशव बलिराम हेडगेवार जी और गुरू तेग बहादुर जी को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि
शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी, दोषी प्रतिष्ठानों पर जड़ा ताला
सीएम धामी के कड़े निर्देश, बख्शे नहीं जाएंगे मिलावटखोर, जांच समिति का गठन, तीन दिन में रिपोर्ट देगी समिति