May 17, 2025

त्योहारों की कुशल अदायगी के लिए हरिद्वार पुलिस की ग्राउंड जीरो पर कसरत

*एसएसपी डोबाल के निर्देश पर सड़कों पर उतरे पुलिस और पीएसी के जवान*

*जवानों द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान*

*हर संदिग्ध गतिविधी और आवाजाही पर पुलिस रख रही है सख्ती से नजर*

आज से शुरु हुए चैत्र नवरात्र एवं कल प्रस्तावित ईद के मद्देनजर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस के जवान आज देहात से लेकर सिटी क्षेत्र तक विभिन्न स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चैकिंग के दौरान जवान हर संदिग्ध गतिविधी और आवाजाही को टटोलते हुए प्रयास कर रही है कि त्योहार के दौरान लोकशांति भंग करने के हर प्रयास को असफल करते हुए सभी धर्म एवं समुदायों के बीच सद्भाव को बनाए रखे।