*कोतवाली ज्वालापुर*
*नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*
*लग्जरी कार से नशा तस्करी करते नशा तस्कर दबोचा*
*20.33 ग्राम चरस, ०२ मोबाइल व नगदी बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक-01/04/2025 को जटवाड़ा पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से चरस तस्करी करते हुए अभियुक्त एहसान को 20.33 ग्राम चरस, ०२ मोबाइल फोन व ₹200 नगदी के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 138/2025 धारा 8/20/29/60 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम गिरफ्तार अभियुक्त*-
1-एहसान पुत्र जमशेद निवासी रणसुरा थाना लक्सर जिला हरिद्वार।
*बरामदगी*
१- 20.33 ग्राम चरस
२- तस्करी में प्रयुक्त कार
३- 02 मोबाइल फोन
४- ₹200 नगदी
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी चौकी बाजार देवेंद्र तोमर
2-का0 09 रोहित बड़ोदिया
3-का0 1394 कर्म सिंह
4-का0 1360 नरेंद्र राणा
5-का0 514 मनोज डोभाल
More Stories
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की कसरत
कुट्टू के आटे की बिक्री पर धामी सरकार की सख्ती, बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, सील पैक में होगी बिक्री
मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजनान्तर्गत विद्यालय स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रारम्भ