April 3, 2025

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

*कोतवाली ज्वालापुर*

*नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*

*लग्जरी कार से नशा तस्करी करते नशा तस्कर दबोचा*

*20.33 ग्राम चरस, ०२ मोबाइल व नगदी बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक-01/04/2025 को जटवाड़ा पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से चरस तस्करी करते हुए अभियुक्त एहसान को 20.33 ग्राम चरस, ०२ मोबाइल फोन व ₹200 नगदी के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 138/2025 धारा 8/20/29/60 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम गिरफ्तार अभियुक्त*-

1-एहसान पुत्र जमशेद निवासी रणसुरा थाना लक्सर जिला हरिद्वार।

*बरामदगी*

१- 20.33 ग्राम चरस

२- तस्करी में प्रयुक्त कार

३- 02 मोबाइल फोन

४- ₹200 नगदी

*पुलिस टीम*

1-प्रभारी चौकी बाजार देवेंद्र तोमर

2-का0 09 रोहित बड़ोदिया

3-का0 1394 कर्म सिंह

4-का0 1360 नरेंद्र राणा

5-का0 514 मनोज डोभाल