श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर द्वारा आयोजित “श्री रामचरितमानस नवाहन परायण एवं श्री रामकथा” के द्वितीय दिन व्यास पीठ पर सुशोभित परम पूज्य कथा वाचक वासुदेव दास जी महाराज ने अपनी ओजस्वी अमृत वाणी से श्री रामकथा का भक्तों का श्रवण कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे देवकीनंदन पुरोहित(सांसद प्रतिनिधि,रानीपुर भेल) आशुतोष चक्रपाणि (पार्षद, नगर निगम,हरिद्वार)ने कथाव्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रामलीला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।
More Stories
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की कसरत
कुट्टू के आटे की बिक्री पर धामी सरकार की सख्ती, बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, सील पैक में होगी बिक्री
मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजनान्तर्गत विद्यालय स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रारम्भ