पिथौरागढ़।*आगामी आदि कैलाश यात्रा के सफल संचालन हेतु बेहतर व्यवस्थाओं हेतु डीएम ने संबंधी विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।*
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया है कि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला अन्तर्गत आदि कैलाश, ओम पर्वत दर्शन हेतु प्रत्येक वर्ष यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आयोजित की जाने वाली यात्रा के सफल संचालन एवं समुचित व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह दिनांक 04.04.2025 एवं 05.04.2025 को उक्त क्षेत्रान्तर्गत यात्रा मार्गों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि आगामी आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा के सफल संचालन एवं समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ के साथ उपजिलाधिकारी धारचूला स्वयं उक्त क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इनके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक धारचूला,
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान, डीडीहाट, अधिशासी अभियन्ता, पेयजल निगम, डीडीहाट, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड धारचूला, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, धारचूला, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद धारचूला को कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए अपर जिलाधिकारी के साथ स्थल पर उपस्थित रहने दिनांक 04.04.2025 के पूर्वाह्न 12:00 बजे तहसील धारचूला के स्थान गर्थ्यांग एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ एवं उपजिलाधिकारी को उक्त क्षेत्रान्तर्गत अधिकारियों के साथ उपस्थित रहकर आगामी आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा के सफल संचालन हेतु यात्रा मार्गों की स्थिति का निरीक्षण, होम स्टे की उपलब्धता, स्वास्थ्य व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, पूर्व वर्षों में आने वाली कठिनाइयों एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों से विस्तृत चर्चा/विचार विमर्श कर यात्रा के सफल संचालन हेतु यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल