***श्री अवधूत मंडल आश्रम में शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा, ईष्टदेव भगवान श्री हनुमान प्राकट्योत्सव समारोह
हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के सेवक, कार्य साधक भगवान हनुमान की महिमा अपरंपार है। उनके स्मरण मात्र से ही भूत-प्रेत, पिशाच तथा अनिष्टकारी शक्तियाँ दूर भाग जाती हैं। हनुमान , ज्ञान, वैराग्य, बुद्घि के प्रदाता की साधना के अनेक रूप प्रचलित हैं। अपने भक्त की प्रार्थना सुनकर महावीर तत्काल सभी का कष्ट हर लेते हैं।
डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज ने बताया वर्षों की भांति इस वर्ष भी शनिवार, ,12 अप्रैल 2025 को देवभूमि उत्तराखंड की पावन नगरी कुंभनगरी हरिद्वार में स्थापित श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में ईष्टदेव, अष्ट सिद्धि, नौ निधिके दाता भगवान श्री हनुमान का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से सहित अन्य गणमान्य राजनेता, अधिकारी, महामंडलेश्वर संत महंत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन सपरिवार शामिल होने जा रहें हैं। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है और उनके भी आने की संभावना है। स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि हनुमान प्राकट्योत्सव पर पर हनुमान जी की कृपा से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुण्य कार्यों में सहयोग करने वाले लोगों पर हनुमान जी महाराज की कृपा बरसती है। सभी मनोकामनाएं भगवान श्री हनुमान जी सिद्ध एवं पूर्ण करें। ऐसी कामना करते हैं।
More Stories
अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण
अमृत सरोवर मिशन के तहत ग्राम पंचायत नेहन्दपुर सुठारी में तालाब का जीर्णाेद्धार
चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया सम्मानित