धर्मनगरी हरिद्वार में प्रभु श्री राम का प्राकृटय उत्सव श्री राम जन्मोत्सव रविवार को श्री पंचायती धडा फिराहेडियान एवं श्री रामलीला समिति मोहल्ला लक्कड़हारान ज्वालापुर में श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा पाठ कर मनाया गया हजारों राम भक्तों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भगवत पूजन के साथ की गई वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दुग्धाभिषेक एवं पंचामृत स्नान कराते हुए प्रभु श्री राम के सुंदर विग्रह का अभिषेक कार्य पूरा किया गया तत्पश्चात फल फूल नैवेद्य मिष्ठान पुष्पमाला अर्पण करते हुए घंटे घड़ियाल एवं शंख ध्वनि के बीच प्रभु श्री राम दरबार की दिव्य आरती कर एक दूसरे को श्री राम जन्मोत्सव की बधाई दी गई वहीं इससे पूर्व तीर्थ पुरोहितों द्वारा श्री रामचरितमानस पाठ एवं राम नाम संकीर्तन का सुंदर आयोजन किया गया
जिसे बड़ी संख्या में कार्यक्रम में आए महिलाओं एवं पुरुषों ने भाव विभोर होकर सुना श्री राम लीला समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प नितिन गौतम वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी डा० विशाल गर्ग पार्षद आशुतोष दत चक्रपाणि युवा भाजपा नेता अंकुर पालीवाल आदि ने राम लला की आरती कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया इस मौके पर रघुनाथ मंदिर में पूजा पाठ का कार्य आचार्य पंडित बृजेश वशिष्ठ एवं श्री रामलीला समिति में पं वासु देवदास जी महाराज के आचार्यत्व में विद्वान ब्राह्मणों
द्वारा संपन्न कराया गया प्राकट्य उत्सव के बाद सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष पं श्रीराम सरदार मंत्री प्रदीप पत्थर वाले प्रबंधक नितिन अधिकारी कोषाध्यक्ष शोभित खेड़े वाले दीपांकर शिवांकर चक्रपाणि एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे तो वही रघुनाथ मंदिर पांडे वाला में श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ मंत्री सचिन कौशिक कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक महेश तुम बढ़िया सुधीश श्रोत्रिय विपुल मिश्रौटे उमेश लूतिया प्रदीप निगारे वाले कृष्ण कौशिक आदि सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे।
More Stories
श्री राम जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया
मैसर्स हेस ग्रीन मोबिलिटी द्वारा उत्तराखण्ड में मास रैपिड ट्रांसिट सिस्टम तकनीक पर आधारित प्रस्तुतिकरण दिया गया
समावेशी और सहभागी शासन हेतु ‘चिंतन शिविर 2025’ का देहरादून में शुभारंभ