*सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व हेतु हरिद्वार शहर क्षेत्र का यातायात प्लान 👇🏻-*
👉🏻 सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व में यातायात का दबाव बढने पर भारी वाहनों को बार्डर पर ही रोक जायेगा।
👉🏻 सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व में यातायात का दबाव बढने पर नगलाइमरती से वाहनों को डायवर्जन कर बैरागी कैम्प पार्किंग/होर्डिंग एरिया में लाया जायेगा जहां से धीरे-धीरे करके वाहनों को छोड़ा जायेगा।
👉🏻 चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट के लिए प्रयोग किया जायेगा।
👉🏻 चण्डीचौक पर यातायात का दबाव बढने पर 4.2 डायवर्जन से वन-वे लागू किया जायेगा।
👉🏻 सामान्य यातायात के दबाव में गुरूकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चैक की ओर भेजा जायेगा जिससे वाहनों का प्रवेष षहर में धीमा होगा।
👉🏻 टोल प्लाजा पर वाहन की एक्जिट का दबाव बढने पर एक्जिट के लिए नहर पट्री का प्रयोग किया जायेगा।
👉🏻 यातायात का दबाव बढने पर देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली प्राईवेट बसों को मोहण्ड के रास्ते भेजा जायेगा।
*सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व दिनांक-13/14/15.04.2025 हेतु हरिद्वार शहर का यातायात प्लानः-*
1- *दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-पंजाब से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट-*
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चैक-हरिद्वार।
👉🏻 पार्किंग- अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू
*यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-*
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एस0एम0तिराहा-शनिचैक-मात्रसदन पुलिया
👉🏻 पार्किंग- बैरागी कैम्प पार्किंग
2- *दिल्ली/पंजाब-हरियाणा से आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव बढने पर वाहनों का डायवर्जन रूट प्लान*-
सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक एन0एच0- 344 होते हुए-सहारनपुर बाईपास-छुटमलपुर बाईपास-बिहारीगढ़-मोहण्ड-देहरादून/ऋषिकेश।
*दिल्ली-मेरठ से आने वाले वाहनों का यातायात का दबाव बढ़ने पर नजीबाबाद जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान*-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-बालावाली-बिजनौर- नजीवाबाद।
3- *मुरादाबाद/नजीबाबाद से देहरादून, ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग*-
👉🏻 *(छोटे वाहनों के लिए)* नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चण्डीचौकी-चण्डीचौक
👉🏻 पार्किंग-(दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)
*(बड़े वाहनों के लिए)* नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डायवर्ट किया जायेगा
👉🏻 पार्किंग-(गौरीशंकर-नीलधारा)
4- *देहरादून/ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-*
देहरादून/ऋषिकेश-नेपालीफार्म-रायवाला-हरिद्वार।
👉🏻 पार्किंग-(लालजीवाला-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)
5- *देहरादून/ऋषिकेश (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ) से मेरठ-दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान*-
देहरादून/ऋषिकेष-नेपालीफार्म-रायवाला-चण्डीचैक से एन0एच0- 344 से मेरठ-दिल्ली
6- *देहरादून/ऋषिकेश (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ) से नजीबाबाद जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-*
देहरादून/ऋषिकेश-नेपालीफार्म-रायवाला-चण्डीचैक-चण्डीचौकी-श्यामपुर-नजीबाबाद
*आटो/विक्रम डायवर्जन-*
👉🏻 सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व के दौरान ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाने पर समयानुकुल देहरादून/ऋषिकेश/रायवाला की तरफ से आने वाले विक्रम/आटो रिक्शा को फोरलेन जयराम मोड़ तक ही आने दिया जायेगा। जयराम मोड़ से आगे नही जायेंगे। यही पर सवारी उतार कर वापस जायेंगे।
👉🏻 सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व के दौरान ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाने पर पुल जटवाडा/ज्वालापुर से आने वाले विक्रम/आटो रिक्शा रानीपुर मोड, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चैक की ओर करते हुए कनखल की ओर तथा ज्वालापुर की तरफ जाने वाले बिक्रम/आटो रिक्शा को मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चैक होते हुए रानीपुर मोड से बीएचईएल तथा ज्वालापुर जा सकेगें।
👉🏻 सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व के दौरान ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाने पर पुल बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/आटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर करते हुए कनखल की ओर तथा ज्वालापुर की तरफ जाने वाले बिक्रम/आटो रिक्शा को मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड से बीएचईएल तथा ज्वालापुर जा सकेगें।
👉🏻 सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व के दौरान ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों विक्रम/आटो रिक्शा/टैक्सी का आवागमन प्रतिबन्धित रहेंगे।
11- *सद्दभावना सम्मेलन/बैशाखी स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 12.04.2025 की रात्रिः12:00 बजे से सद्भावना सम्मेलन/स्नान पर्व समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।*
More Stories
बैशाखी, स्नान मेला पर्व में नियुक्त पुलिस फोर्स को डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया ब्रीफ
बैसाखी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
कपूर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया लिवर फाइब्रो स्कैन फ्री कैम्प