हरिद्वार। गढ़वाल मण्डल के अपर निदेशक (पशुपालन) डॉ. भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी ने जनपद हरिद्वार के भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद हरिद्वार के विभिन्न पशुचिकित्सालयों एवं NLM योजना में पशु चिकित्सालय झबरेड़ा व मंगलौर के क्षेत्र अंतर्गत piggery फॉर्म का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने फॉर्म संचालकों के साथ सीधे संवाद करते हुए उनसे विभिन्न पहलुओं पर जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस दौरान अपर निदेशक द्वारा पशुचिकित्सालय बहादराबाद एवं बेलड़ी का निरीक्षण कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
पशु चिकित्सा सेवा संघ हरिद्वार द्वारा अपर निदेशक का जनपद हरिद्वार में स्वागत अभिनंदन किया गया। अपर निदेशक द्वारा पशुचिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चिकित्सालयों में अभिलेखों को पूर्णतया अद्यतन रखें। इसके साथ ही उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं लाभार्थियों को लाभान्वित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहायक हैं तथा स्वरोजगार हेतु महत्वपूर्ण है। अतः इनका प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ.डीके चंद द्वारा अपर निदेशक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आश्वासन देते अपर निदेशक का आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के समय डॉ डी.के.चंद सीवीओ, डॉ गुरप्रीत सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ अशोक कुमार आदि उपस्थित थे
More Stories
श्री गीता आश्रम में राज्य मंत्री उत्तराखंड पधारने पर आश्रम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया
राज्यमंत्री अजय टम्टा द्वारा रोडवेज बस स्टेशन में जाकर बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया
हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध : सीएम धामी