April 19, 2025

राष्ट्र में एक चुनाव होने से बचेगा धन और समय 

राष्ट्र में एक चुनाव होने से बचेगा धन और समय

एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आयोजित किया गया युवा समागम

हरिद्वार।राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष रमेश सिंह गडिया ने कहा कि राष्ट्र में एक समय चुनाव होने से धन और समय दोनों की बचत होगी। एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा भारत को विकसित राष्ट्र बनाएगी।

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में शनिवार को एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर युवा समागम आयोजित किया गया।

महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संवाद किया गया। मुख्य वक्ता रमेश सिंह गडिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के पूरे बजट से या बजट देश में चुनाव कराने पर खर्च हो जाता है। हम सरकार 5 साल के लिए चुनते हैं लेकिन उसमें से डेढ़ साल सरकार चुनाव कराने में ही रह जाती है। विकास कार्य के लिए केवल साढ़े तीन साल का समय ही बचता है। भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ अंकित सैनी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति ने एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा को सही बताया है। देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए जरूरी है कि धन और मशीनरी को चुनाव के बजाय अन्य सकारात्मक कार्यों में प्रयोग किया जाए। उप प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि वर्ष में कई बार होने वाले चुनाव से वोट प्रतिशत भी गिरता है और लोगों के उत्साह में कमी आती है। एक राष्ट्र एक चुनाव से मत प्रतिशत बढ़ेगा।

कार्यक्रम को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष नवीन पंत और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित चौहान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ. आदित्य सैनी ने की जबकि संचालन डॉ. अरुणिमा पांडे ने किया।

इस अवसर पर डॉ अंजू शर्मा, डॉ निशा रानी, डॉ मीनाक्षी सैनी, डॉ सरिता चंद्र, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ जयदेव कुमार, डॉ मोहित शर्मा, डॉ संदीप सिरोही, दीपक चौधरी, डॉ तरुण, डॉ देवेंद्र कुमार, प्रतिभा गिरी, भूपेंद्र सिंह, डॉ छवि, संध्या त्यागी, आयुषी पंवार, डॉ. जागृति त्यागी, डॉ सुरभि सागर, समीर मिश्रा राहुल देव आदि उपस्थित रहे।