श्री मृत्युंजय कुमार नारायण, (आई• ए•एस-1995), भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला में जन्म मृत्यु पंजीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए गए कि केंद्र में होने वाले सभी जन्मों के पंजीकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर ही होI साथ ही जनमानस से भी अपील की कि वे भी जन्म या मृत्यु किसी भी घटना का पंजीकरण निर्धारित 21 दिनों की समय सीमा में करवा लें, जिस से वे अनावश्यक जुर्माने व अन्य कागजी कार्यवाही से भी बचेंगे। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यदि जन्म के बाद किसी अभिभावक द्वारा बच्चे का नाम निश्चित नहीं किया गया है, तो रजिस्ट्रार बच्चे का जन्म बिना नाम के ही पंजीकृत कर सकते है तथा बाद में एक साल तक अभिभावक प्रमाण पत्र में बच्चे के नाम की एंट्री करा सकते हैI
केंद्र में पंजीकरण कार्य भारत सरकार के CRS पोर्टल पर ही हो रहे हैं इस बात पर उनके द्वारा प्रसन्नता जतायी गयीI
निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड राज्य की संयुक्त महारजिस्ट्रार एवं निदेशक श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक श्री कुँवर सिंह भंडारी उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल तथा जनगणना कार्य निदेशालय से श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त निदेशक, श्री संजीव कुमार, सहायक निदेशक एवं श्री भावेश कुमार धीमान, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-II आदि उपस्थित रहेI
More Stories
पेयजल, विद्युत समस्या का हो रहा त्वरित समाधान, जन मन को मिल रही राहत
मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री श्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की
कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, सचिव डॉ. राजेश कुमार ने किया हरिद्वार/ऋषिकेश में कई जगहों का स्थलीय निरीक्षण