September 10, 2025

जल जीवन मिशन योजनार्न्तगत हर घर जल प्रमाणीकरण की समीक्षा बैठक

हरिद्वार ।  जल जीवन मिशन योजनार्न्तगत हर घर जल प्रमाणिकरण के संबंध में समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी।

        बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, नोडल/जल जीवन मिशन, मौ0 मुस्तफा अधीक्षण अभियंता/अधि.अभि.जल संस्थान, हरिद्वार/अधि.अभि.यांत्रिक उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हरिद्वार/सहायक अभियंता,निर्माण शाखा, पेयजल निगम हरिद्वार/सहायक अभियंता एंव अपर सहायक अभियंता, पीआईयू-अमृत, रूड़की/जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार एंव सहायक विकास अधिकारी-पंचायत /भगवानपुर/नारसन/बहादराबाद/रूड़की/लक्सर एंव खानपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सर्व प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता, नोडल/जल जीवन मिशन को हर घर जल प्रमाणिकरण के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराये जाने निर्देशित किया गया। अधीक्षण अभियंता/नोडल द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत-नगला चीना, चन्द्रपुरी कलॉ/बांगर/थीथकी कवादपुर/हरचन्दपुर/खडखडी दयाल/टिकोला कला/गाजीवाली/ गोवर्धनपुर/गी0मौ0सईदपुर/रायपुर दरेड़ा/रोहालकी दयालपुर/अहमदपुर ग्रन्ट/भारापुर/कासमपुर/ अकबरपुर कालसो/अलावलपुर/झिडीयान ग्रन्ट/मोलना/खानपुर/ब्रहमपुर/खेडी मुबारिकपुर/ मुख्याली खुर्द/महाराजपुर खुर्द /मुण्डाखेडा खुर्द में लीकेज/रोडरेस्टोरेशन/नये कनैक्शन एंव बैठक का कोरम पूर्ण न होने एवं ग्राम प्रधानों के सहयोग न करने के कारण हर घर जल प्रमाणीकरण नही हो पाया है।                   मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित विभागों को इस संबंध में अपने-अपने विभाग की कमियों को दूर करते हुये, जिला पंचायत राज अधिकार एंव सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी-पंचायत का सहयोग लेते हुये, हर घर जल प्रमाणीकरण में कराये जाने हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गयी। समस्त विभागीय अधिकारियों एंव जिला पंचायत राज अधिकारी एंव सहायक विकास अधिकारी-पंचायत इस संबंध में निर्देशित भी किया कि नियमानुसार विभागीय गाईडलाईन के अनुसार निर्धारित समयानुसार प्रमाणीकरण की कार्यवाही सुनिश्चत करें, जिसके सम्बन्ध में आगामी सप्ताहिक बैठक में पुनः समीक्षा की जायेगी।