April 27, 2025

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला योजना 2025-26 , संरचना की तैयारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई

पिथौरागढ़ ।   मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला योजना 2025-26 , संरचना की तैयारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जनपद की कुल 71.78 लाख की धनराशि विगत वर्ष की भांति शासन से स्वीकृत की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागों की वित्तीय वर्ष 2024–25 में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 में किए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करते हुए आगामी 01 मई तक जिला अर्थ एवम् संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, बताया कि तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय एवं डीपीसी सदस्यों की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर धनराशि विभागों को अनुमोदित करने की कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना के अंतर्गत निर्मित योजनाओं के रख रखाव हेतु धनराशि का प्राविधान करते समय मितव्यवता को ध्यान में रखने की बात कही। उन्होंने स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता बढ़ावा देने के लिए उद्यान, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि विभागों और आजीविका से संबंधित कार्यों के प्रस्तावों को सम्मिलित करने को कहा, जिससे केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं से अभिसरण और कलस्टर अप्रोच को बढ़ावा दिया जा सके। बताया कि रोजगार के एसे अवसरों का सृजन करने की जरुरत है, जिससे भूमिहीन, छोटे किसानों , ग्रामीण उद्यमियों आदि को बेहतर लाभ मिल सके। उन्होंने योजनाओं के गहन परीक्षण के बाद अनावश्यक योजनाएं जिसकी उपायदेयता अब क्षेत्र के आवश्यक नहीं है, उन्हें समीक्षा के बाद हटाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा की विभाग विभागीय गाईड लाईन के तहत योजनाओ को बनाए।

उन्होंने कहा कि अंतर्विभागीय समन्वय के अंतर्गत जल संस्थान, लघु सिंचाई, वन- पर्यावरण आदि विभागों में मरम्मत की योजनाओं पर धन राशि आवंटित करने से पूर्व निर्माण वर्ष और मरम्मत की पुनरावृत्तियों को आवश्यक रूप से संज्ञान में लाने के निर्देश दिए। बताया कि जिला योजना के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर किये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों को लेना आवश्यक है। जिससे लोगों को योजना का बेहतर लाभ मिलेगा। सफल अभिनव परियोजनाएं के अंतर्गत वेलनेस सेंटर का विकास, आयुष विकास, कौशल कार्यक्रम रोजगार परक योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।

बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद, सहायक अर्थ संख्या अधिकारी गणेश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, अधिशासी अभियंता जल निगम आर. एस.धर्मशक्तू, जल संस्थान सुरेश जोशी के अलाव संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।