***आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग, जनसंघर्ष मोर्चा ने बुलाई बैठक
हरिद्वार। कश्मीर के पहलगांव में आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन खत्री ने भारत सरकार से हमलावरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। कहा पूरा देश सरकार के साथ है और कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।
गौरतलब है कि जन संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक आहूत कर जम्मू कश्मीर की आतंकी घटना पर आक्रोश प्रगट किया । बैठक के दौरान अध्यक्ष गुलशन खत्री ने मारे गए लोगों के प्रति खेद प्रकट करते हुए कहा कि आतंकी आतंकियों के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले का भारत को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में भारत का हर नागरिक और सभी राजनीतिक पार्टिया सरकार के साथ है। अब समय आ गया है कि मानवता को डसने वाले इन नागों का फन कुचलते हुए उनके पालनहार पाकिस्तान को भी ऐसा सबक सिखाया जाए। ताकि भविष्य में भारत की तरफ आंख उठाकर ना देख सके। उन्होंने कहा कि देश का कोई भी नागरिक भूख से मरे या गोली से उसकी पूरी जिम्मेदारी देश के राजा की होती है। आतंकियों को जन्नत भेज कर ओर पाकिस्तान को सबक सिखाकर प्रधान मंत्री अपना राज धर्म निभाएं ।उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर , प्रवक्ता राजेश बादल ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि मोर्चा सभी मृतकों को अश्रुपूर्ण श्रंद्धाजलि देते हुए सरकार से मांग करता है। कि इस हमले की जिम्मेदार सभी आतंकियों उनके साथियों के सिर कुचल कर आतंकी पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भविष्य में उनसे सभी राजनीतिक संबंध समाप्त करें। देश उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। एस एन शर्मा, कुलदीप अरोड़ा, डॉक्टर वर्मा, बिजेंद्र शीर्षवाल, डॉक्टर त्यागी आदि सभी ने भारत से पाकिस्तान के टुकड़े कर सबक सिखाने का आह्वान किया। सभी पदाधिकारियों ने भारत माता की जय पाकिस्तान टुकड़े टुकड़े के जोश भरे नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त किया।
More Stories
परमार्थ निकेतन में क्रिया योग कोर्स का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों पर चारधाम के प्रवेश द्वार हरिद्वार में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारियां पूरी हुई
आगामी चारधाम यात्रा को लेकर नारसन बॉर्डर तथा रजिस्ट्रेशन चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया गया