April 29, 2025

हरिद्वार पुलिस की गौकशी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई जारी ,01आरोपी को धर दबोचा

*कोतवाली ज्वालापुर*

*हरिद्वार पुलिस की गौकशी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई जारी ,01आरोपी को धर दबोचा*

*लग्जरी गाड़ी से करता था अवैध गोमांस की तस्करी, कार सहित आया पुलिस की गिरफ्त में*

*नंबर प्लेट बदलकर करता था तस्करी, फर्जी नंबर प्लेट की गई बरामद*

*आरोपी के कब्जे से 110 किलो ग्राम गौमांस मय ईको स्पोर्ट कार व कटान के उपकरण बरामद*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार गौकशी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई हेतु निर्देशित किया/रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति वाहन की संघन चैंकिंग अभियान चलाए जाने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

उक्त अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा पुलिस टीम को गौकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाई/रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति वाहन की संघन चैंकिंग अभियान चलाए जाने हेतु बताया गया।

दिनांक 28/04/2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि 01व्यक्ति सफेद रंग की इको स्पोर्ट कर में गौमांस भरकर लाया है जो सराय रोड उज्जवल आईटीआई के पास खाली प्लॉट में है।

सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर बताया उक्त वाहन के पास गए तो पुलिस टीम को देखकर वाहन से बाहर निकाल कर भगाने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

उक्त व्यक्ति से नाम बात पूछने पर जिसने अपना नाम रिफाकत पुत्र आबाद बताया।

वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के आगे व पीछे नंबर UK07-BF-5062 की नंबर प्लेट लगी है एवं कार के अंदर चैक करने पर पिछली सीट पर एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व सीट के नीचे एक नंबर प्लेट नंबर uk07-BF-4763 व 02 कुल्हाड़ी लोहे की व अन्य सामान कटान के उपकरण , 02 प्लास्टिक के कटटे में व 02 सफेद कपड़े की चादर के अन्दर मांस बरामद हुआ।

दौराने पूछताछ आरोपी द्वारा बताया दिनांक 27/04/2025 को ग्राम धनपुरा के जंगलों में मैंने गौकशी की थी जिसको बचने के लिए ज्वालापुर लाया था।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी*

रिफाकत पुत्र आबाद निवासी ग्राम-जौरासी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*

1-110 किलोग्राम गौ मांस

2-इकोस्पोर्ट कार

3-दो कुल्हाड़ी अन्य कटान के उपकरण।

*पुलिस टीम*

1-अ0उ0नि0गंभीर तोमर

2-हेड कां0 हिमेश चंद्र

3-कां0 दिनेश कुमार

4-कां0 प्रमोद पुरोहित

5-कां0रवि कुमार