May 1, 2025

गीता आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वेद व्यासानंद सरस्वती के शिष्य एवं धर्म प्रचारक स्वामी संतोष आनंद सरस्वती का चतुर्थ पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाया गया

आज गीता आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वेद व्यासानंद सरस्वती के शिष्य एवं धर्म प्रचारक स्वामी संतोष आनंद सरस्वती का चतुर्थ पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर आश्रम में गीता पाठ यज्ञ एवं विशिष्ट संत महात्माओं द्वारा श्रद्धांजलि की गई जगतगुरु देवाचार्य स्वामी दयाराम दास जी महाराज महंत स्वामी विजय आनंद जी महंत कन्हैया दास श्रीमती अनीता दास महंत रवि प्रपन्नाचार्य महंत मनोज प्रपन्नाचार्य आचार्य स्वामी ललिता आनंद सरस्वती चंद्र मित्र शुक्ला कृष्णा धार मिश्रा त्रिभुवन उपाध्याय प्रेम प्रसाद पंडित उदय राम गिरीश शुक्ला प्रमिला शाह चेतन शर्मा आदि महानुभावों ने ब्रह्मलीन स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा द्वारा किया गया । ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने भी अपना संदेश भेजकर स्वामी जी को श्रद्धांजलि दी।