May 3, 2025

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने ‘‘सराकर जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का माह मई 2025 का रोस्टर किया जारी

*जनपदीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम कर सुनेगें ग्रामीणों की समस्या तथा जल्द समस्याओं का त्वारित करेंगे                                                                                                                                     *जिलाधिकारी 21 मई, 2025 को सुनेंगे ग्राम साल्हापुर* *भरतपुर, में ग्रामीणों की समस्या*

*हरिद्वार।जनपदवासियेां की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्ेश्य से जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने *‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘* कार्यक्रम का जनपद स्तरीय अधिकारियों का माह मई, 2025 का रोस्टर जारी किया है जिसके तहत सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी चयनित ग्राम में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुनेगें तथा रात्रि विश्राम भी करेंगे इसके साथ क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्हेंाने सभी जिला स्तरीय अध्किारियों का आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके द्वारा दर्ज समास्याओं का त्वति निराकरण भी करेगे जिससे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो सके।

माह मई में रोस्टर जारी किया जिसके अन्तर्गत 05 मई, 2025 को जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम टाण्डा बंजारा तहसील हरिद्वार, मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा ग्राम आसफ नगर ग्रंट, उप वन संरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग ग्राम माधोपुर हजरतपुर, तह. रूड़की, कोषाधिकारी ग्राम महमूदपुर तह. रूडकी, उप श्रमायुक्त ग्राम नोबतपुर मूलवाला तह. रूड़की, दिनांक 06 मई, 2025 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ग्राम डालूवाला खुर्द तह. हरिद्वार, परियोजना निदेशक ग्राम सिकंदरपुर मावल तहसील रुड़की उप जिलाधिकारी हरिद्वार ग्राम मोहम्मदपुर बिगपुर दिनांक 07 मई, 2025 को सहायक निबंधन सहकारी समितियां ग्राम बाहदरपुर खादर तहसील लक्सर, डिप्टी कलेक्टर न्यायिक रुड़की ग्राम केल्लणपुर तहसील रुड़की, तहसीलदार हरिद्वार ग्राम सोहलपुर सिकरौदा तहसील हरिद्वार, दिनांक 08 मई, 2025 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ग्राम कुड़ी नैतवाला. लक्सर, उप जिलाधिकारी रूड़की ग्राम खडखड़ी दयाल तह. रूड़की, जिला पंचायती राज अधिकारी ग्राम रसूलपुर कंकरखाता, तह. रूड़की, दिनांक 09 मई, 2025 को नायब तह. परगना ज्वालापुर ग्राम हजाराग्रंट तह. हरिद्वार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ग्राम अहमदपुर ग्रंट तह. तहसील, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्राम जसोदपुर, तह. हरिद्वार, दिनांक 13 मई, 2025 को तहसीलदार रुड़की ग्राम बावली कलर्जरी, तहसील रूड़की, अधीक्षण अभियन्ता, सिचाई कार्यमण्डल, हरिद्वार ग्राम दीनारपुर, तहसील हरिद्वार, दिनांक 14.05.2025 को

जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी, हरिद्वार ग्राम निरजंनपुर, तहसील लक्सर, तहसीलदार भगवानपुर ग्राम हबीबपुर निवादा, तह० भगवानपुर, तहसीलदार लक्सर ग्राम दरगाहपुर, लक्सर, दिनांक 15 मई, 2025 को जिला सेवायोजन अधिकारी, हरिद्वार ग्राम खेडीखुर्द, तहसील लक्सर, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि० ग्राम रजबपुर, तहसील लक्सर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, मायापुर ग्राम रिठौरा ग्रन्ट, तहसील हरिद्वार, दिनांक 16 मई, 2025 को अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, ग्राम डालूवाला कला, तहसील हरिद्वार, उप महाप्रबन्धक, विद्युत वितरण मण्डल, हरिद्वार ग्राम नसरूलाहपुर, तहसील लक्सर, नायब तहसीलदार क्षेत्र मंगलौर ग्राम हथियाथल, तहसील रूडकी, दिनांक 17 मई, 2025 को नायब तहसीलदार क्षेत्र रुड़की ग्राम भिस्तीपुर, तहसील रूडकी, नायब तहसीलदार लक्सर ग्राम हिरना खेड़ी, तहसील लक्सर, नायब तहसीलदार क्षेत्र फेरूपुर ग्राम गाजीवाली, तहसील हरिद्वार दिनांक 19 मई, 2025 को उप जिलाधिकारी भगवानपुर ग्राम झिडियान ग्रन्ट, तह० भगवानपुर, जिला महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अधिकारी, हरिद्वार ग्राम टिहरी डोबनगर, तहसील हरिद्वार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, हरिद्वार ग्राम आर्दश टिहरी नगर, तहसील हरिद्वार, दिनांक 20 मई, 2025 को अधिशासी अभि०, लो०नि०वि०, रूडकी ग्राम रायपुर दरेडा, तह० हरिद्वार, अधिशासी अभियन्ता, सिचाई खण्ड, हरिद्वार ग्राम मुस्तफाबाद, तहसील हरिद्वार, जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार ग्राम हसनपुर मदनपुर तह. भगवानपुर, अधिशासी अभि०, विद्युत वितरण खण्ड, लक्सर ग्राम नरोजपुर, तहसील लक्सर, दिनांक 21 मई, 2025 को मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, हरिद्वार ग्राम मौलना, तह० भगवानपुर, सहायक गन्ना आयुक्त, हरिद्वार ग्राम बोडाहेडी, तहसील हरिद्वार, जिलाधिकारी, हरिद्वार ग्राम साल्हापुर भरतपुर, तहसील रूडकी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण, भगवानपुर ग्राम बिनारसी उर्फ बुलेड, अधिक्षण अभियन्ता, लो०नि०वि० सिविल वृत्त, हरिद्वार ग्राम कुतुबपुर, तह० हरिद्वार, दिनांक 22 मई, 2025 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन, रुड़की ग्राम

नगला कुबडा, तहसील रूड़की, खान अधिकारी, हरिद्वार ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर, तहसील अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरणखण्ड, ज्वालापुर ग्राम संघीपुर, तहसील हरिद्वार, मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार ग्राम गंगनोली, तहसील लक्सर, दिनांक 23 मई, 2025 को जिला युवा कल्याण अधिकारी ग्राम मुबारिकपुर अलीपुर, तहसील लक्सर, नायब तहसीलदार भगवानपुर ग्राम सिकन्दरपुर, तह० भगवानपुर, मुख्य शिक्षाधिकारी, हरिद्वार ग्राम बिजोपुर, तहसील लक्सर दिनांक 24 मई, 2025 को अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि०, हरिद्वार ग्राम मेहबड खुर्द, तह० हरिद्वार, अधिशासी० अधिकारी, जल संस्थान, हरिद्वार ग्राम कासमपुर, तहसील हरिद्वार, दिनांक 26 मई, 2025 को श्री दीवान सिंह नेगी, उप संचालक चकबन्दी, रूडकी ग्राम महेश्वरी, तहसील लक्सर, श्री टिकम सिंह चौहान बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी ग्राम धीरमजरा अह०, तह० भगवानपुर, दिनांक 27 मई, 2025 को जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार ग्राम हीराहेडी, तहसील रूड़की, मुख्य कृषि अधिकारी, हरिद्वार ग्राम झीवरहेडी, तहसील लक्सर उप महाप्रबन्धक, विद्युत वितरण मण्डल, रूडकी ग्राम सैदपुरा, तहसील रूडकी, दिनांक 28 मई, 2025 को जिला आबकारी अधिकारी, हरिद्वार ग्राम तांसीपुर, तहसील रुड़की अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, नगरीय रूडकी ग्राम अकबरपुर झोझा, तहसील रुड़की, उपजिला अधिकारी लक्सर ग्राम अलावलपुर, तहसील लक्सर में आयोजित की जाएगी।

इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवंटित ग्राम में किए गये भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करने के उपरांत उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। यदि शिकायत का निस्तारण जनपद/शासन स्तर से किया जाना है, तो उन शिकायतों को प्रभारी अधिकारी (शिकायत) कलक्ट्रेट, हरिद्वार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई अधिकारी किन्ही अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण निर्धारित दिनांक में ग्राम का भ्रमण एवं वहॉ रत्रि विश्राम नहीं कर पा रहा है, तो इसकी सूचना जिलाधिकारी को देते हुए नियत तिथि से अगली तिथि में निर्धारित ग्राम भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। आवंटित ग्राम में भ्रमण करने के उपरांत उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर अगलेकार्य दिवस तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उसकी एक प्रति जिला अर्थ संख्याधिकारी, हरिद्वार को उपलब्ध कराएगें।

———-