*कोतवाली गंगनहर*
*कप्तान की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का टॉप लेवल परफॉर्मैंस जारी*
*गंगनहर व सीआईयू की संयुक्त टीम ने दिखाया कमाल*
*पुलिस की सतर्कता, पेनी नजर तथा सघन चैकिंग का दिखा असर*
*माधोपुर अंडरपास से 04 शातिर टप्पेबाज दबोचे*
*गिरोह हरिद्वार सहित यूपी की भी कई जगह में दे चुका है वारदात को अंजाम*
*कब्जे से लेपटॉप, सोने की चेन सहित अन्य सामान किया गया बरामद*
*वारदात 1st-*
स्कॉर्पियो गाड़ी से अज्ञात चोरों ने 01 बैग जिसमें एक लैपटॉप HP कंपनी तथा एक पर्स जिसमें विभिन्न बैंक कार्ड और दो चेक बुक रखे हुए थे, को चोरी कर लिया। उक्त संबंध में कनखल निवासी शुभम गोयल द्वारा दिनांक 22.04.25 को दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 121/2025 पंजीकृत किया गया।
*वारदात 2nd-*
अज्ञात बाइक सवार युवकों ने गणेशपुर रुड़की निवासी महिला के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। पीड़िता द्वारा दिनांक 02-05-2025 को दी गई शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0स0 182/2025 धारा 304(2)* बीएनएस पंजीकृत किया गया।
*एस.एस.पी. ने लिया संज्ञान-*
दोनों वारदातों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा गंगनहर कोतवाल व सीआईयू रुड़की को मामलों के जल्द खुलासे कर संलिप्त तत्वों को गिरफ्तार करने के निर्देश देने के साथ ही पूरे मामले के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल को सौंपते हुए संयुक्त टीम गठित की।
*पुलिस टीम को मिला मेहनत का फल-*
टप्पेबाजी के इस गिरोह को तलाशने के लिए जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यम से जानकारी जुटाते हुए मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया तथा घटनास्थलों के आसपास की संदिग्ध आवाजाही को टटोला।
लगातार कसरत के बाद दिनांक 02/05/2025 को पुलिस टीम ने माधोपुर अंडरपास से 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 04 संदिग्ध को दबोचकर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से सोने की चेन, लेपटॉप सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में पुष्टि हुई कि पकड़े गए सोनू व अजय ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। स्कॉर्पियो से बैग चोरी मामले में चारों संदिग्ध शामिल थे।
*लंबी है वारदातों की फेहरिस्त-*
पकड़े गए गिरोह के सदस्यों द्वारा रुड़की, कनखल, बहादराबाद व ज्वालापुर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद करनाल में कोतवाली झिंझाना, कोतवाली शामली, कोतवाली मुजफ्फरनगर में भी वारदातों के संबंध में मुकदमें दर्ज हैं।
*पकड़े गए आरोपित-*
1- सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम जटांन खानपुर थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश
2- अजय पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम खेड़ी जनार्दन थाना झिंझाना जनपद शामली हाल निवासी धूरी जिला संगरूर पंजाब
3- संजय पुत्र राजू निवासी ग्रामजटांन खानपुर थाना झिंझाना जनपद शामली उ0प्र0
4- जोगेंद्र पुत्र अतर सिंह निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश
*बरामदगी-*
1- एक चेन (पीली धातु)
2- एक भूरे रंग का लेदर बैग
3- HP कंपनी का लैपटॉप तथा चार्जर
4- 01 बैंक कार्ड
5- 01 ड्राइवरी लाइसेंस
*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
2- व•उ•नि• अजय शाह
3- उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट
4- उप निरीक्षक पंकज कुमार
5- अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि
6- हेड कांस्टेबल इसरार
7- कांस्टेबल नितिन
*C.I.U. रूडकी टीम-*
1•उप निरीक्षक अंकुर शर्मा (प्रभारी)
2•मुख्य आरक्षी चमन
3•कांस्टेबल महिपाल
4•मुख्य आरक्षी अश्वनी यादव
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया स्वतंत्रता सेनानी शहीद केसरी चंद को नमन
स्वास्थ्य और सिंचाई योजनाओं की निगरानी को लेकर धामी सरकार गंभीर, 15 स्वास्थ्य और 13 सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपी गई अहम ज़िम्मेदारी
श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री वाईफाई सुविधा