May 6, 2025

जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम समाज की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे कर सडक निर्माण की जांच की गई

जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के निर्देश पर ग्राम सलेमपुर महदूद परगना रूडकी तहसील व जिला हरिद्वार में किसी प्राईवेट कालोनाईजर द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे कर सडक निर्माण की जांच की गई, जिसमें निम्नवत् कार्यवाही की गई :-

ग्राम सलेमपुर महदूद-2 परगना रूडकी तहसील व जिला हरिद्वार में स्थित ग्राम समाज की 0.138हे0 भूमि पर सडक का निर्माण किया गया था जिसे जे०सी०बी० के द्वारा ध्वस्त कराया गया, चकरोड़ की 0.102हे0 भूमि पर अतिक्रमण निजी सी०सी० मार्ग का निर्माण तथा भराव किया गया था जिसे ध्वस्त किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम समाज की 0.463हे० भूमि जिस पर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था, को भी चिन्हित कर ग्राम प्रधान सलेमपुर महदूद के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान राजस्व टीम में उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार,

राजस्व निरीक्षक रमेशचन्द्र, संजय कुमार, राजस्व उप निरीक्षक अरविन्द सैनी, प्रवीन आर्य, आशीष ममगई उपस्थित रहे।