*कोतवाली रानीपुर*
*डीएम एवं एसएसपी के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर उतरी पुलिस टीमें*
*कई अन्य विभागों की टीमों का भी मिला सहयोग*
*रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत चलाया जा रहा है वृहत सत्यापन अभियान*
*अवैध बस्तियों में संदिग्ध गतिविधियां खंगालने में जुटी विभिन्न पुलिस टीमें*
*बिना सत्यापन रह रहे प्रदेश से बाहर के लोगों के कागजातों की पड़ताल जारी*
*400 से अधिक संदिग्ध आए कार्यवाही की जद में, पुलिस लाइन लाकर किया जा रहा सत्यापन*
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आज दिनांक 06.05.2025 को हरिद्वार पुलिस द्वारा विभिन्न अन्य विभागों के सहयोग से कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत वृहद सत्यापन अभियान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान थाना पुलिस, पीएसी तथा पैरामिलिट्री फोर्स की अलग-अलग टीमें गठित कर अवैध रुप से झोपड़ी इत्यादि डालकर रह रहे संदिग्धों की पड़ताल की जा रही है।
इस दौरान बाहरी राज्यों के लगभग 400 संदिग्ध महिला एवं पुरुषों को सरकारी वाहनों से पुलिस लाइन रोशनाबाद लाकर आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। सत्यापन की कार्यवाही के दौरान पूर्ती विभाग, विकास विभाग, तहसील कार्यालय, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई तथा तकनीकी सहायकों के सहयोग से आधार कार्ड के वास्तविक होने/ न होने की पुष्टी की गई।
More Stories
9 मई को मा0 उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड एवं सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ के भ्रमण पर रहेंगे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस चला रही चेकिंग अभियान
अवैध को वैध नहीं, विध्वंस करता है जिला प्रशासन देहरादून