May 8, 2025

एलायंस एयर द्वारा पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए संचालित हवाई सेवाओं के किराए में कोई वृद्धि नहीं हुई. डीएम

पिथौरागढ़,। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मीडिया में प्रकाशित समाचार *दिल्ली के लिए एलायंस एयर की हवाई यात्रा के किराए में पुनः वृद्धि का त्वरित संज्ञान लेते हुए इस संबंध में महाप्रबंधक एलाइन्स एयर रंजन दत्ता तथा एलाइन्स एयर स्टेशन ऑफिसर नवीन सलूजा ने वार्ता कर जानकारी ली इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि , दिल्ली से नैनीसैनी तक किराया 5834/00 रू० टैक्स सहित और नैनीसैनी से दिल्ली 5780/ रू0 टैक्स सहित है उसे नहीं बढ़ाया गया है*।

इस सम्बन्ध में स्टेशन मैनेजर एलाइन्स एयर पिथौरागढ़ एअरपोर्ट नवीन शलूजा द्वारा भी अपनी रिपोर्ट में अवगत कराया कि उक्त किराया पूर्व की भांति ही निर्धारित है।

उक्त समाचार की पुष्टि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार 06 मई को स्वयं एलाइंस एयर की आधिकारिक बुकिंग वेबसाइट पर जाकर टिकिट मूल्य/किराया का संज्ञान लिया गया तो उन्होंने पाया कि उक्त हवाई यात्रा का किराया यूकाडा द्वारा निर्धारित दर टिकट रू०- 5000/00 अतिरिक्त कर पर ही बुक हो रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई त्रुटिवंश रू०-7000/00 से अधिक की टिकट बुक हुई है तो उसका संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

*जिलाधिकारी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि एलायंस एयर द्वारा पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए संचालित हवाई सेवाओं के किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है तथा इस प्रकार की भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने की अपील उन्होंने यात्रियों से की है, उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्वयं एलायंस एयर की आधिकारिक वेबसाइट से चेक करें और इस प्रकार की ख़बरों पर ध्यान न दें और आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें*।

*हवाई यात्रा के किराए से संबंधित किसी भी आधिकारिक जानकारी के लिए, एलायंस एयर की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सरकार पिथौरागढ़ क्षेत्र के लोगों को सुगम और किफायती हवाई संपर्क प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी हवाई सेवाओं को ओर बेहतर करना जारी रखेगी। सरकार का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और विश्वसनीय हवाई यात्रा अनुभव प्रदान करना है*।

*एलाइंस एयर के अधिकारियों ने बताया कि थर्ड पार्टी से बुक कराए गए टिकट एलायंस एयर के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं, एवं यदि किसी समय आधिकारिक वेबसाइट पर टेक्निकल ग्लिच के कारण त्रुटिवस किराया युकाड़ा की निर्धारित दर से अधिक दिखा हो तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।*