हरिद्वार।जिलाधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट कर्मेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि दिनांक 12 मई, 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के स्नान होने एवं चारधाम यात्रा के दृष्टिगत गत वर्षाे की भांति देश व अन्य प्रदेशों के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं यात्रियों के गंगा स्नान हेतु हरिद्वार आने की सम्भावना हैं।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि देश एवं प्रदेश के अवांछनीय तत्वों आतंकवादी, माओवादी गतिविधियों के दृष्टिगत बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर संपूर्ण जनपद में विशेष सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता है। बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं यात्रियों के विशाल जन समूह एवं यातायात को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्पूर्ण क्षेत्र को 13 जोन में विभाजित करते हुए 13 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं जोकि अपने-अपने क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों के सहयोग से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया 6 जोनल व 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी संपूर्ण जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था के प्रभारी होंगे जिनका दूरभाष नंबर 9412368661 है तथा श्रीमती कुश्म चौहान नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार नगर हरिद्वार की विधि एवं शांति व्यवस्था की प्रभारी होंगी जिनका दूरभाष 8755176343 है
जिला मजिस्ट्रेट ने आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सीसीआर पर एम्बुलेंस एवं स्ट्रेचर रखने के साथ आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा सामग्री एवं चिकित्सा दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सा एवं सहयोगी स्टाफ निरंतर उपलब्ध रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह को दिये।
नगर आयुक्त को मेले के समय क्षेत्र व एवं घाटों की साफ सफाई की व्यवस्था, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन स्नान पर्व की अवधि में परिवहन निगम की बसों के चालकों पर चालकों को प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन को न ले जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभिंता विद्युत्त को स्नान पर्व की अवधि में विद्युत्त आपूर्ति सुचारू रखने, हर की पैड़ी पर 8-8 घंटे की शिफ्ट में काम से कम 03 तकनीकी कर्मचारी की तैनाती करने के निर्देश दिये, अधिशासी अभियंता जल निगम पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, अधिशासी अभियंता गंग नहर हर की पैड़ी तथा मुख्य घाटों की स्नान से पूर्व काई आदि की सफाई करने, मुख्य अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन संबंधी सभी तैयारियां रखने के निर्देश दिये।
जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी अवगत कराया कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कानून एवं शांति व्यवस्था संबंधी सूचना जिला मजिस्ट्रेट अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के साथ-साथ जोनल मजिस्ट्रेट को भी उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे कोई भी सेक्टर सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना स्थान नहीं छोड़ेगा जोनल मजिस्ट्रेट बिना अनुमति पूर्व अनुमति के आधार पर अपना कार्यभार नहीं छोड़ेंगे तथा पर्व समाप्ति के उपरांत सभी जोनल मजिस्ट्रेट कार्य कुशलता की रिपोर्ट अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व को उपलब्ध कराएंगे।
————–
More Stories
कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचनानुसार चंडी देवी रोपवे तकनीकी खराबी होने के कारण 2 लोग फंस गये
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए गंगा पूजा
ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत वेस्ट फ्लावर से धूपबत्ती निर्माण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न