May 10, 2025

जनपद के अधिकारी कर्मचारी बिनी उनकी अनुमति के स्वीकृत कराए अवकाश पर नहीं जाएंगेl डीएम

आपात कालीन/ब्लैक आउट की स्थिति में सोलर स्ट्रीट लाईट/हाईमास्क लाईटों को बन्द करने के सम्बन्ध में।सीडीओ
पिथौरागढ़।  जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आपदा प्रबन्धन एवं आकस्मिकता के दृष्टिगत शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुकम में जनपद अन्तर्गत तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को बिना उनकी अनुमति के किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न करने के जारी किए निर्देश। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों को जनपद मुख्यालय / विकास खंड में कार्यस्थल पर बने रहने के निर्देश दिए ।साथ ही उन्होंने समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी को अपना मोबाईल फोन ऑन रखेंग के भी निर्देश दिए है।
आपात कालीन/ब्लैक आउट की स्थिति में सोलर स्ट्रीट लाईट/हाईमास्क लाईटों को बन्द करने के सम्बन्ध में।
मुख्य विकास अधिकार डॉ0 दीपक सैनी ने बताया है कि वर्तमान में सीमाओं पर तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण किसी भी समय आपात कालीन/ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसी स्थिति पर आप द्वारा अपने विभागीय स्तर से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित सोलर स्ट्रीट लाईट / हाईमास्क लाईटों को बन्द किया जाना है।
उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, पिथौरागढ़ जिला पंचायतराज अधिकारी पिथौरागढ़,परियोजना अधिकारी उरेडा पिथौरागढ़, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निगम्, नगरपालिका, नगर पंचायत पिथौरागढ़,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जनपद, पिथौरागढ़ को निर्देश दिए है कि जनपद में स्थापित सोलर लाईट/हाई मास्क लाईटें में ईनविल्ट बैटरियां लगी होने के कारण आपात कालीन स्थिति में उन्हें बन्द करने हेतु मोटे काले कपड़े से लपेट कर बन्द किया जाना सुनिश्चित करें।