*कोतवाली नगर हरिद्वार*
*सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*
*कोतवाली नगर पुलिस ने अभियान चलाकर 20 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान कर ₹5000/- जुर्माना वसूला*
*हरिद्वार पुलिस का अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा*
दिनांक 13-05-2025 को वाल्मीकि चौक से शिव मूर्ति चौक होते हुए तुलसी चौक तक सड़क पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
इस दौरान सड़क पर रेहड़ी, फड़, अस्थायी दुकानों एवं अन्य अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई।
अभियान के अंतर्गत कुल 20 चालान किए गए व ₹5000/- (पांच हजार रुपये) की जुर्माना राशि वसूल की गई। साथ ही अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को मौके से हटाया गया।
यह अभियान क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व आमजन की सुविधा हेतु आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।
More Stories
मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक हुई
पूज्य दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस पर मैक्लॉडगंज में पूरे सप्ताह आध्यात्मिक उत्सव