May 15, 2025

हर की पैड़ी की व्यवस्था सुधारने के लिए हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी

*कोतवाली नगर हरिद्वार*

*हर की पैड़ी की व्यवस्था सुधारने के लिए हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी*

*66 भिक्षुकों के खिलाफ बैगर एक्ट के तहत मुकदमें किए गए पंजीकृत*

*प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा को सुगम बनाने का है लक्ष्य*

*भिक्षुकों के कारण तीर्थ यात्रियों को होती थी परेशानी, चोरी का भी रहता था अंदेशा*

प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुगम आवागमन के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आज सिटी हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने हरकी पैडी क्षेत्र में घाटो पर अलग-अलग पुलिस टीमों को रवाना कर विशेष अभियान चलाते हुए आने जाने वाले यात्रियो से जबरदस्ती भीख मांगकर उन्हे परेशान कर रहे कुल 66 भिखारियों को पकड़कर उनके खिलाफ बैगर एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत किए गए। पकड़े गए सभी भिक्षुक को नियमानुसार मा0 न्यायालय के आदेश पर भिक्षुक गृह में दाखिल किया जाएगा। चारों ओर से भिक्षुकों से घिरे रहने पर यात्रियों का सामान चोरी होने का भी खतरा रहता है।

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली रितेश शाह

2- व0उ0नि0 वीरेन्द्र चन्द रमोला

3- उ0नि0 संजीत कण्डारी

4- उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल

5- उ0नि0 हाकम सिंह

6- म0उ0नि0 निशा सिंह

7- हे0का0 संजय पाल

8- कानि0 मान सिंह

9- का0 भूपेन्द्र गिरी

10- का0 खूशी राम

11- का0 नितिन रावत

12- का0 अमित भट्ट

13- का0 सौरभ नौटियाल