हरिद्वार पुलिस
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के सम्मान में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल(IPS) के निर्देश पर पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली
भारत माता की जयकारों के बीच एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने रैली को दिखाई हरी झंडी
जोश ख़रोश के साथ आमजन ने भी तिरंगा रैली में लिया हिस्सा
आज दिनांक 16.05.2025 को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल(IPS) के निर्देशन में एसपी क्राइम की अगुवाई में पुलिस द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के सफल समापन के उपरांत भारतीय सेना के सम्मान में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली न केवल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी, बल्कि यह पूरे हरिद्वार जनपद की ओर से सेना को सैल्यूट भी थी।
रैली की शुरुआत एसएसपी कार्यालय, रोशनाबाद से हुई और यह रानीपुर मोड़ तक निकाली गई। पुलिस और आमजन का जोश देखते ही बनता था। चारों ओर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे गूंज रहे थे, जिसने माहौल को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस गौरवशाली रैली को एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस बल के जवान तिरंगे के साथ पूरे अनुशासन और जोश के साथ आगे बढ़े। रैली में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हरिद्वार पुलिस की यह पहल ना केवल वीर जवानों को श्रद्धांजलि थी, बल्कि यह देश के प्रति कर्तव्य, सम्मान और समर्थन की एक सशक्त अभिव्यक्ति भी थी। तिरंगा रैली ने यह संदेश दिया कि हर भारतीय सेना के साथ है – कदम से कदम मिलाकर, दिल से दिल जोड़कर।
More Stories
स्टेडियम, पिथौरागढ़ में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों ने बॉक्सिग, ताइक्वाडो एवं बैडमिन्टन खेलों में अर्जित किये कई पदक
शनिवार को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी मे होगा अनुराग शर्मा की ग़ज़लों का लाईव कन्सर्ट
उत्तराखण्ड मंत्रिपरिषद ने किया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना का अभिनंदन प्रस्ताव पारित