*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड राज्य में बाहरी व्यक्तियों का चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार ज्वालापुर पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान*
*अभियान के दौरान 31 मकान मालिकों/मंडी में आडातियो के यहां काम करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध किराएदार का सत्यापन नहीं करने पर धारा 83 पुलिस एक्ट में की गई कार्रवाई*
*83 पुलिस अधिनियम में 31 चालान संयोजन शुल्क 310,000 माननीय न्यायालय प्रेषित किया जाएगा*
*संदिग्ध व्यक्तियों के 70 चालान 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत संयोजन शुल्क 17500₹ वसूला गया*
*सन्दिग्ध वाहनों के विरुद्ध 14 चालान एम बी एक्ट में संयोजन शुल्क₹ 7000 वसूला गया*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे बाहरी व्यक्ति जैसे कि फेरीवाले, ठेली/रेड़ी संचालक, कबाड़ का कार्य करने वाले, किराए पर रहने वाले मजदूर, घरेलू नौकर आदि का सत्यापन सुनिश्चित करें।
उक्त अभियान को सफल बनाने के क्रम में क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व ज्वालापुर पुलिस व पैरामिलिट्री सुरक्षा बलों के साथ तड़के सुबह 5:00 बजे कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी, सराय, हरिलोक तिराहा आदि क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ियों, फलों/सब्जियों की रेड़ियों, कबाड़ की दुकानों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रहने/कार्यरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया।
*कार्यवाही का विवरण-*
• कुल 165 बाहरी व्यक्तियों का मौके पर सत्यापन किया गया।
• संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
• पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत 70 व्यक्तियों के चालान कर ₹17,500/- का संयोजन शुल्क वसूला गया।
• सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों, दुकानदारों, मंडी व्यापारियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत 31 चालान कर ₹3,10,000/- माननीय न्यायालय को भेजे गए।
• संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर एमबी एक्ट के तहत 14 चालान कर ₹7,000/- संयोजन शुल्क वसूला गया।
पुलिस द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में सत्यापन न करने वाले व्यक्तियों/मकान मालिकों के विरुद्ध और कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
*पुलिस टीम-*
1. अविनाश वर्मा – क्षेत्राधिकारी, ज्वालापुर
2. अमरजीत सिंह – प्रभारी निरीक्षक, ज्वालापुर
3. SI नितिन चौहान
4. SI नवीन नेगी
5. SI देवेंद्र तोमर
6. SI गिरीश चंद्र
7. SI केदार चौहान
8. SI रणबीर रमोला
9. LSI सोनल रावत
10. महिला व पुरुष PAC बल
11. SSB पैरामिलिट्री फोर्स
More Stories
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जीपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में ली वाइब्रेंट विलेज योजना के कार्यों की जानकारी, जवानों से की भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले ब्राह्मणों ने एकत्रित होकर सिंदूर ऑपरेशन में शहीद सैनिकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि