स्पोर्ट्स हॉस्टल एवं स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश हेतु मुख्य ट्रायल सम्पन्न*
*स्पोर्ट्स कॉलेज में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग एवं फुटबॉल खेलों में होगा प्रवेश*
*स्पोर्ट्स हॉस्टल में बॉक्सिंग खेल में होगा प्रवेश*
*104 खिलाड़ियों ने प्रवेश पाने हेतु दमखम दिखाया*
खेल विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में बॉक्सिंग खेल में संचालित स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर, कोटद्वार में बालकों के प्रवेश हेतु एवं स्पोर्ट्स हॉस्टल, पिथौरागढ़ में बालिका खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु तथा श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, लेलू, पिथौरागढ़ में बालकों के प्रवेश हेतु 02 दिवसीय मुख्य ट्रायल श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में सम्पन्न हो गये है।
मुख्य ट्रायल 19 एवं 20 मई, 2025 को एथलेटिक्स, फुटबॉल एवं बॉक्सिंग खेलो के मुख्य ट्रायल में विभाग द्वारा गठित समिति ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहुॅंचे 92 बालक व 12 बालिका खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट के साथ-साथ खेल कौशल का मूल्यांकन किया गया। वरीयता स्थान प्राप्त अव्वल रहे खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स हॉस्टल एवं कॉलेज में रिक्ट सीट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
बैटरी टेस्ट के अन्तर्गत 6X10 शटल रन, बॉल थ्रो, 60 मी0 दौड़, 100 मी0 दौड़, 800 मी0 दौड़, बॉल थ्रो, स्टेण्डिग ब्रण्ड जम्प, फारवर्ड बैण्ड रीच एवं एथलेटिक्स, बॉक्सिंग व फुटबॉल खेल विधाओं के कौशल की परीक्षा की ली गयी।
स्पोर्ट्स हॉस्टल एवं स्पोर्ट्स कॉलेज में चयनित बालक-बालिकाओं को उत्तराखण्ड सरकार के माध्यम से आवास, खेल उपकरण, तकनीकी प्रशिक्षण, भोजन, शिक्षा, स्पोर्ट्स किट, ड्रेस, स्कूल यूनिफार्म, चिकित्सा आदि सुविधायें निःशुल्क मुहैया करायी जाती है।
*स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी की देखरेख में स्पोर्ट्स हॉस्टल हेतु बॉक्सिंग के ट्रायल खेल विशेषज्ञ ललित मोहन कुॅवर, श्याम सिंह डांगी एवं जीवन प्रकाश द्वारा लिये गये। स्पोर्ट्स कॉलेज हेतु एथलेटिक्स, बॉक्सिंग एवं फुटबॉल के ट्रायल खेल विशेषज्ञ प्रताप सिंह, कुलदीप चौहान, रविन्द्र सिंह, निखिल महर, जर्नादन सिंह वल्दिया, विनोद सिंह वल्दिया, डॉ0 पुष्कर सिंह अधिकारी, चन्द्र सिंह धामी द्वारा लिये गये।*
इस अवसर पर उमेश चन्द्र खत्री रिटायर्ड जिला क्रीड़ा अधिकारी, सतीश कुमार, सहायक प्रशिक्षक, नीरज सिंह सौन, दीपांक वर्मा, प्रशान्त सिंह भैसोड़ा, गोपेश पाण्डेय, अजय पल्याल, दीप चन्द्र जोशी, खेल विभाग एवं स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्मिक उपस्थित थे।
More Stories
सीएम धामी ने नगर निगम महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों से संवाद किया
राशन कार्ड के लिए दर दर भटक रही विधवा महिला की डीएम ने सुनी फरियाद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून डुँगराकोटी द्वारा “सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा” अभियान का आयोजन किया गया