*कोतवाली ज्वालापुर*
*हरिद्वार पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी*
*ज्वालापुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाड़ी करते 01सटोरीये को धर दबोचा*
*आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन डायरी व नगद ₹3350/- बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।
उक्त आदेश के क्रम में दौराने चैंकिंग दिनाक-21.05.25 को सट्टे की खाई बाडी करते आरोपी सुनील पुत्र शेर सिंह निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को भूसा स्टोर के सामने वाली गली पीठ बाजार से सट्टे की खाईबाडी करते हुए पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन डयरी व नगद ₹3350/ बरामद किए गये।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
सुनील पुत्र शेर सिंह निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी का विवरण*
सट्टा पैन, डायरी व नकद ₹3350/-
*पुलिस टीम*
1-कां0अमित गौड
2-कां0राजेश बिष्ट
More Stories
राज्य निर्वाचन आयोग, द्वारा पंचायत निर्वाचक नामावलियों में नाम खोजने की सुविधा मतदाता सूची पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर कराई गयी है उपलब्ध
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने जवानों का लिया मासिक सम्मेलन
ऑन द स्पॉट की दिव्यांग महिला की पेंशन स्वीकृत, निःशुल्क उपलब्ध कराई व्हीलचेयर