*कुकीज़ निर्माण और वेस्ट फ्लावर प्रबंधन पर फोकस:- सीडीओ महोदया ने दिए ग्रामीण उद्यमों को गति देने के निर्देश*
आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय, विकास भवन रोशनाबाद में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना (ग्रामोत्थान-रीप परियोजना), सहायक प्रबंधक, रुड़की विकासखंड के आस्था सीएलएफ के बीओडी सदस्य, एनआरएलएम तथा ग्रामोत्थान परियोजना की ब्लॉक स्तरीय टीमों ने प्रतिभाग किया।
बैठक का उद्देश्य चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना एवं आगामी कार्यों हेतु ठोस दिशा-निर्देश देना रहा। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सभी गतिविधियों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रमुख बिंदुओं में निम्नलिखित शामिल रहे:
7 जून 2025 तक सभी लाभार्थियों के बैंक ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जाए।
1 से 3 जून 2025 तक कुकीज़ निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
रुड़की ब्लॉक के सहायक खंड विकास अधिकारी एवं विकासखंड टीम को 30 मई 2025 तक भूमि की पहचान एवं आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए
साथ ही, उजाला सीएलएफ, खानपुर द्वारा स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट से सिंघाड़ा आटे की खरीद कर आस्था सीएलएफ द्वारा कुकीज़ निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने को कहा गया। यह भी निर्देशित किया गया कि शेयर धन का अधिकतम 40% तक ही किसी गतिविधि में प्रयोग किया जाए।
इसी क्रम में बहादराबाद विकासखंड के स्वागत एवं अभिनंदन सीएलएफ के बीओडी सदस्यों तथा संबंधित ब्लॉक टीमों के साथ वेस्ट फ्लावर प्रबंधन परियोजना पर भी बैठक हुई। इस परियोजना के तहत मंदिरों व आयोजनों से एकत्र अपशिष्ट फूलों से अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं अन्य सजावटी उत्पाद तैयार किए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण और महिला स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
महिलाओं द्वारा फूल संग्रहण में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान हेतु त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया गया। बैठक में परियोजना की लागत, क्रियान्वयन योजना, समयसीमा एवं जिम्मेदारियां स्पष्ट की गईं। सभी प्रतिभागियों से सुझाव एवं फीडबैक भी लिया गया ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
More Stories
मासिक श्रीराम कथा के दिव्य मंच से मासिक धर्म पर स्वच्छता, सम्मान और संवाद का संदेश
श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कल से शुरू होगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’, मसूरी में 6 जून को होगा कार्यक्रम
गोलीकांड पर कप्तान डोबाल सख्त, एक्शन में पुलिस टीमें