*कोतवाली ज्वालापुर*
*नाराज होकर नैनिताल से हरिद्वार पहुंची थी महिला*
*पुलिस ने संपर्क कर परिजनों को बुलाया हरिद्वार*
*काउंसलिंग कर महिला को सकुशल किया परिजन के सुपुर्द*
कल दिनांक 26 5 2025 को ग्राम बगड़ माला थाना मालीताल जिला नैनीताल निवासी मुन्नी देवी पत्नी मोहन सिंह रावत उम्र लगभग 55 वर्ष अपने घर से नाराज होकर चली गई थी जो की लावारिस अवस्था में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मिली। पूछताछ करने पर बताया कि वह गुम हो रखी है कहां जाना है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मुन्नी देवी उपरोक्त के परिजनों का पता निकालकर फोन द्वारा उनके पुत्र ललित सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी उपरोक्त को फोन द्वारा सूचित कर थाना ज्वालापुर बुलाया गया व काउंसलिंग कर मुन्नी देवी उपरोक्त को सकुशल दिनांक 27.05.2025 को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों के द्वारा ज्वालापुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई व आभार व्यक्त किया गया
More Stories
आबकारी आ राज्य में त्रिकाल नामक मदिरा ब्राण्ड को निर्माण, रजिस्ट्रेशन अथवा बिक्री हेतु अनुमति नहीं: सेमवाल
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की सुश्री राधा भट्ट को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म श्री से सम्मानित किए जाने पर राज्य का भी सम्मान बताया
21 जून को भराड़ीसैंण में होगा योग दिवस का मुख्य आयोजन