May 29, 2025

सीमांत क्षेत्र में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी हेतु जिलाधिकारी ने बी.आर.ओ कर्नल प्रशांत सिंह से की बैठक

पिथौरागढ़,।सीमांत क्षेत्र में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी हेतु जिलाधिकारी ने बी.आर.ओ कर्नल प्रशांत सिंह से की बैठक*

पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों में सड़क संपर्क को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ) के कर्नल प्रशांत सिंह के साथ आज एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिले के दूरस्थ और सीमावर्ती इलाकों में सड़क अवसंरचना को बेहतर बनाने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सीमांत क्षेत्रों की सामरिक महत्वता पर जोर देते हुए कहा कि इन इलाकों में सुगम सड़क कनेक्टिविटी न केवल स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक होगी, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा और विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बी.आर.ओ द्वारा किए जा रहे मौजूदा कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और भविष्य की परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने प्रस्तावित छीयालेख टनल, तिदांग से बिदांग तथा दबे तक मोटर मार्ग निर्माण, तवाघाट-कालापानी सड़क मार्ग तथा तवाघाट-सोबला मोटर मार्ग निर्माण प्रगति तथा इंटरवैली कनेक्टिविटी हेतु प्रस्तावित मोटर मार्गो पर बी.आर.ओ कर्नल से विस्तृत चर्चा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में बेहतर सड़कों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने और आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने धारचूला-कालिका मोटर मार्ग पर गड्ढे भरने व आवश्यक मरम्मत करने हेतु बी.आर.ओ कर्नल प्रशांत सिंह से चर्चा की तथा आपदा के दौरान विषम परिस्थितियों में राहत बचाव हेतु हेलीपैड निर्माण हेतु संभावित भूमि चयन पर विशेष रूप से चर्चा की, उन्होंने अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि वह पांगला में हेलीपैड निर्माण हेतु उपर्युक्त स्थल का चयन करने संबंधित कार्य करना सुनिश्चित करें , उन्होंने ऐसे गांवों और चौकियों तक सड़क संपर्क स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जो अभी तक मुख्यधारा से कटे हुए हैं।

बैठक में सड़क निर्माण में आने वाली चुनौतियों, जैसे कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियां, भूस्खलन और पर्यावरणीय स्वीकृतियां, पर भी विचार-विमर्श किया गया। दोनों अधिकारियों ने इन चुनौतियों का समाधान करने और परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए आपसी समन्वय और सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन सीमांत क्षेत्रों के विकास और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद कि इस तरह के समन्वय से इन क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे स्थानीय आबादी को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।