August 15, 2025

रेलवे स्टेशन कोटद्वार पर यात्रियों को किया गया जागरूक

*रेलवे स्टेशन कोटद्वार पर यात्रियों को किया गया जागरूक*

*मर्यादा मे रहकर करें यात्रा*

*नशा करते हुए पाए गये व्यक्ति की हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत*

एस0पी0 जीआरपी के आदेशानुसार दिनांक 06/06/2025 को रेलवे स्टेशन कोटद्वार पर जीआरपी कर्मियों द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा में आने-जाने वाले श्रद्धालुओ व यात्रियों को धार्मिक यात्रा में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ, शराब,बीड़ी, पान तंबाकू गुटखा आदि धूम्रपान से दूर रहकर धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने हेतु जानकारी दी गई व बैनरों के माध्यम से रेलवे स्टेशन कोटद्वार पर आने जाने वाले यात्रियों को जागरूक किया गया।

साथ ही किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान या यात्रा के दौरान ट्रेन में नशा करते पाए तो राष्ट्रीय मादक पदार्थ हेल्पलाइन- MANAS helpline(1933) पर संपर्क कर सूचना दे।

इसके अतिरिक्त यात्रियों को चोरों,जहर खुरानियों, चैन/मोबाइल झपट्टामारों से सावधान रहने,अपने सामान/बच्चों की यात्रा के दौरान सुरक्षा करने तथा ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ ना ले जाने तथा रेलवे ट्रैक को अनाधिकृत रूप से पार ना करने तथा किसी भी लावारिस वस्तु/ संदिग्ध वस्तु के रेलवे स्टेशन एवं ट्रेन में दिखाई देने पर जीआरपी, आरपीएफ एवं रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करने हेतु जागरूक किया गया।

You may have missed