August 11, 2025

SSP हरिद्वार के कड़े निर्देश, धर्मनगरी की मर्यादाओं को पार करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई

कोतवाली नगर

“ऑपरेशन लगाम” के अंतर्गत मदिरा व हुक्का सेवन करने वाले हरियाणा के 09 यात्रियों का चालान

दिनांक 08/06/2025 को “ऑपरेशन लगाम” अभियान के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस द्वारा हाइवे के समीप सर्वानन्द तिराहा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर हुक्का व मदिरा सेवन करते पाए गए हरियाणा राज्य के यात्रियों को मौके पर पकड़कर पुलिस अधिनियम के तहत विधिसम्मत चालान कर कार्रवाई की गई।

सार्वजनिक स्थान पर मादक पदार्थों का सेवन करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि सामाजिक रूप से भी अनुचित कार्य है।

पकड़े गए व्यक्तियों के नाम एवं विवरण-
1. विक्रम सिंह पुत्र धर्म सिंह
2. सतवीर कुमार पुत्र रामचंद्र
3. चंद कुमार पुत्र दिनेश कुमार
4. नंदकिशोर पुत्र जगन
5. हेमराज पुत्र हर प्रसाद
6. नरेंद्र पुत्र राजवीर
⁠7. टेकचंद पुत्र चौधरी नारायण सिंह
8. राजवीर पुत्र दुलीचंद
9. विष्णु पुत्र बलबीर सिंह
(सभी निवासी – ग्राम सोतई, बल्लमगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा)