October 12, 2025

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक हुई

हरिद्वार । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गयी।

जिसमें जनपद हरिद्वार के प्रत्येक विकासखण्ड के चिन्हित ग्रामों को आदर्श ग्राम घोषित किये जाने हेतु प्राप्त बजट के अनुसार किये गये कार्याें की समीक्षा की गयी। खण्ड विकास अधिकारियों को आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय का विवरण उपलब्ध कराने के साथ ही प्रतिमाह किए गये कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये।

चयनित ग्रामों में से जिन ग्रामों की कार्य योजना से परिवर्तन हुआ है उनको जिला स्तरीय अभिसरण समिति के सम्मुख प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जिन ग्रामों की कार्य योजना तैयार नहीं हुई है उसको तैयार करते हुए अनुमोदनार्थ जिला स्तरीय अभिसरण समिति के सम्मुख प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, हरिद्वार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी- बहादराबाद/ रूड़की/ नारसन /भगवानपुर के साथ समस्त खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित थे।