*कोतवाली रानीपुर*
*आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत एएसपी सदर द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत किया गया गोष्ठी का आयोजन*
*रानीपुर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियो, सी0एल0जी0 मेम्मरो, एस0पी0ओ0 एवं व्यापारियो से कांवड मेला के सम्बन्ध में किया जन संवाद*
आज दिनांक 14.06.2025 को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर जितेन्द्र चौधरी द्वारा कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत शिवालिक नगर स्थित होटल विस्टारा ग्रन्ट में आगामी काँवड मेला-2025 के दृष्टिगत सम्भ्रान्त व्यक्तियो, सी0एल0जी0 मेम्बरो, एस0पी0ओ0(विशेष पुलिस अधिकारी), स्थानीय व्यापारियो/दुकानदारो, एवं होटल/ढाबा मालिको के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट उ0नि0 विकास रावत उपस्थित हुये।
गोष्ठी में एएसप सदर द्वारा उपस्थित सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियो, सी0एल0जी0 मेम्बरो, एस0पी0ओ0 (विशेष पुलिस अधिकारी), स्थानीय व्यापारियो/दुकानदारो एवं होटल/ढाबा मालिको को आगामी काँवड मेले के सम्बन्ध में निम्न दिशा निर्देश दिये गये।
• सभी स्थानीय व्यापारी/दुकानदार, होटल/ढाबा स्वामी सडक पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही करेंगे।
• सभी अपनी अपनी दुकानो पर खाने की रेट लिस्ट चस्पा करेंगे।
• कोई भी होटल/ढाबा, दुकानदार अपनी दुकान में मांस मदिरा का सेवन नही करेगा और न ही करवायेगा, अगर ऐसा कोई पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
•सभी होटल ढाबा मालिक अपने –अपने होटल ढाबो पर विधिवत बोर्ड लगाकर उसमें प्रोपराईटर का नाम अवश्य अंकित करेंगे।
•सभी होटल स्वामी/प्रबन्धक अपने होटलो में बिना आई0डी0 व फोन नम्बर के किसी भी व्यक्ति को नही ठहरायेंगे, तथा होटल में ठहरने वाले सभी व्यक्तियो के फोन नम्बर जरूर ले, और फोन नम्बर को अवश्य चैक भी कर लें।
•किसी भी असमाजिक तत्व की सूचना तत्काल पुलिस को देंगे।
• सभी एस0पी0ओ0 से पूर्व की भाँति इस वर्ष भी काँवड मेले के दौरान पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गयी।
उक्त के अतिरिक्त समय-समय पर शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करने हेतु बताया गया।
More Stories
नाबार्ड ने देहरादून में किया ‘सेब महोत्सव 2.0’ का आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भेंट कर राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की