August 13, 2025

भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री अग्रवाल के जन्मदिवस पर शुभकामनाओं का तांता

भा.ज.पा. महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल जी के जन्मदिवस पर शुभकामनाओं का तांता

भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों द्वारा उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

इस अवसर पर पार्टी कैंप कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अग्रवाल जी के सेवा, समर्पण और संगठन को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयासों की सराहना की गई। वक्ताओं ने उनके नेतृत्व में संगठन के सफल संचालन और सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने श्री अग्रवाल जी के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल नेतृत्व की कामना की। श्री अग्रवाल जी ने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह स्नेह और आशीर्वाद उन्हें समाज और संगठन के लिए और अधिक ऊर्जा व संकल्प के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।

जन्म दिन के उपलक्ष में रक्त दान शिविर का आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं व्यापारी संगठन, समाज सेवी संस्थाओं, एवं युवाओं महिलाओं द्वारा रक्त दान किया गया।

इस अवसर पर योगाचार्य डॉ विपिन जोशी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर महामंत्री सुरेंद्र राणा विजेंद्र थपलियाल संकेत नौटियाल रतन सिंह चौहान विमल उनियाल उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार मोहित शर्मा सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष पंकज शर्मा आशीष शर्मा सुमित पाण्डेय राहुल चौहान सुषमा कुकरेती अर्चना बागड़ी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्षदगण, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed